Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andheri East Bypoll Result: उद्धव ठाकरे बोले, ऋतुजा की जीत से पता चला लोग करते हैं शिवसेना का समर्थन

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 06:50 PM (IST)

    Andheri East Bypoll Result महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा है कि मुंबई के अंधेरी (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव में हमारी उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन करते हैं।

    Hero Image
    उद्धव ठाकरे बोले, ऋतुजा की जीत से पता चला लोग करते हैं शिवसेना का समर्थन। फोटो एएनआइ

    मुंबई, एजेंसी। Andheri East Bypoll Result: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में हमारी उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत से पता चलता है कि लोग शिवसेना का समर्थन करते हैं। राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) गुट के उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने वाली ऋतुजा लटके विजयी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा-यह लड़ाई की शुरुआत है

    रुतुजा लटके द्वारा अपने आवास 'मातोश्री' से मुलाकात करने के बाद उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि यह सिर्फ एक लड़ाई की शुरुआत है। (पार्टी) चुनाव चिन्ह महत्वपूर्ण है, लेकिन लोग चरित्र की भी तलाश करते हैं। उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि लोग हमारा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह (धनुष और तीर) इस चुनाव से पहले (चुनाव आयोग द्वारा) फ्रीज कर दिया गया था।

    एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह जीत एक लड़ाई की शुरुआत है। मैं शिवसैनिकों से भविष्य की सभी लड़ाइयों के लिए एकजुट होकर लड़ने की अपील करता हूं। इस चुनाव के लिए हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न फ्रीज थे, लेकिन जो इसे चाहते थे, वे चुनावी रिंग में कहीं नहीं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

    भाजपा पर भी साधा निशाना

    भाजपा पर निशाना साधते हुए जिसने अंतिम समय में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया था, उन्होंने कहा कि शिवसेना के विरोधियों ने हार को भांपते हुए दौड़ से बाहर कर दिया।

    नोटा पर कही ये बात

    उपचुनाव में नोटा विकल्प के पक्ष में डाले गए 12000 से अधिक वोटों के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हमारे विरोधी चुनाव मैदान में होते, तो उनके उम्मीदवार को उतने ही नोटा वोट मिलते। 

    उपचुनाव में जीत पर ऋतुजा लटके ने कही ये बात

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में जीत पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके ने कहा कि यह जीत मेरे पति और अंधेरी में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की है। आशीर्वाद लेने के लिए मैं मातोश्री जाऊंगी।

    आदित्य ठाकरे ने कहा, यह शिवसैनिकों की जीत

    ऋतुजा लटके की जीत पर आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में लिखा कि अंधेरी उपचुनाव में मिली जीत रमेश लटके के काम की जीत है, यह शिवसैनिकों की जीत है। यह शिवसेना पर लोगों का दृढ़ विश्वास है। इस जीत से पैदा हुई ऊर्जा की लहर पूरे महाराष्ट्र में फैलनी तय है।

    अंधेरी से ऋतुजा ने हासिल की जीत

    प्रेट्र के मुताबिक, महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की। ​​एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    ऋतुजा के पति के निधन के कारण इस सीट पर हुआ उपचुनाव

    इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके की मृत्यु के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट से अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया था।

    जून में हुआ था शिवसेना में विद्रोह

    एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक गुट के विद्रोह के बाद जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनाव हुआ है। एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री बने हैं। अब मुंबई में बीएमसी सहित कई अन्य चुनाव होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ेंः अंधेरी उपचुनाव में 14.89 फीसद वोट ले गया NOTA