Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी ने NDA को समर्थन देने से किया इनकार, नेशनल पॉलिटिक्स में आ सकता है भूचाल

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    बीजेडी के पूर्व सांसद महेश साहू ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मु का समर्थन किया गया था लेकिन अब परिस्थितियां अलग हैं। सबकी निगाहें नवीन पटनायक के निर्णय पर टिकी हैं।

    Hero Image
    बीजेडी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने से किया इनकार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार को बीजेडी समर्थन नहीं देगी। यह बयान बीजेडी के पूर्व सांसद महेश साहू ने दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कभी भी एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव में जिस किसी को भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, बीजेडी उसका समर्थन नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश साहू ने कहा कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया था, तब बीजेडी ने उनका समर्थन किया था। लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं है। वक्फ बोर्ड से जुड़ी जो घटनाएं हुईं, वो अब चर्चा का विषय नहीं हैं।

    उपराष्ट्रपति चुनाव की चर्चा शुरू होने के साथ ही यह सवाल उठने लगा था कि इस बार बीजेडी किसे समर्थन देगी। अगर बीजेडी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देती है, तो इसे बीजेपी के साथ नजदीकी के रूप में देखा जाएगा।

    वहीं, अगर बीजेडी आइएनडीआइ (I.N.D.I.A) गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देती है, तो राष्ट्रीय राजनीति में एक नया समीकरण देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अगर बीजेडी किसी भी पक्ष के उम्मीदवार को समर्थन नहीं देती और तटस्थ रहती है, तो दिल्ली की राजनीति में उसका प्रभाव कम हो सकता है।

    ऐसे में अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं।गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली पड़ा है। इसके लिए चुनाव की तारीख की घोषणा भी हो चुकी है।

    हालांकि, अभी तक न तो आइएनडीआइ गठबंधन और न ही एनडीए ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। लेकिन उससे पहले ही बीजेडी नेता ने बड़ा बयान दे दिया है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: ओडिशा विधानसभा की नई वेबसाइट लॉन्च, पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा