Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: भुवनेश्वर-कोणार्क रेल लाइन सर्वे को मिली मंजूरी, पर्यटन और स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    भुवनेश्वर-कोणार्क रेल परियोजना को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवनेश्वर-कोणार्क रेल लाइन सर्वे को मिली मंजूरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। लंबे समय से प्रतीक्षित भुवनेश्वर-कोणार्क रेल परियोजना को लेकर अब नई उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे दी है।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए आधिकारिक पत्र जारी किया है। उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा ने इंटरनेट मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए रेल मंत्री के प्रति आभार जताया।

    उन्होंने कहा कि “पुरी जिले के नीमापड़ा और गोप होकर भुवनेश्वर से कोणार्क नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी देने के लिए मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से धन्यवाद करती हूं। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना न केवल राजधानी और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क को जोड़ेगी, बल्कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह वरदान साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को मिलेगा लाभ

    यह रेल लाइन स्थानीय अर्थव्यवस्था, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहायक होगी। खासतौर पर पर्यटन और यातायात व्यवस्था के लिए यह परियोजना मील का पत्थर मानी जा रही है। 32 किमी लंबे इस रेल खंड पर 492 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    गौरतलब है कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले वर्ष 20 फरवरी को इस परियोजना की घोषणा की थी। अब फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिलने से परियोजना पर कार्य तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- दूसरे गांव के युवक से था पत्नी को प्रेम, पति ने नंगा कर घुमाया, पुलिस की चुप्पी पर सवाल