7 करोड़ 70 लाख रुपये के मालिक हैं प्रकाश चंद्र बेहेरा, 8 लाख से अधिक है नकद; पत्नी भी हैं लाखों की मालकिन
बारबाटी कटक विधानसभा क्षेत्र बीजद उम्मीदवार प्रकाश चंद्र बेहेरा की संपत्ति 7 करोड़ 70 लाख रुपये है। बेहेरा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अपने शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। प्रकाश की पत्नी के नाम पर 64 लाख 43 हजार 497 रुपये की संपत्ति है। प्रकाश के पास 25 तोला जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 36 तोला सोने के जेवर हैं।

संवाद सहयोगी,कटक। बारबाटी कटक विधान सभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले बीजू जनता दल के उम्मीदवार तथा पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र बेहेरा 51 साल के हैं। उनकी शिक्षागत योग्यता वाणिज्य में स्नातक है। उनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ 70 लाख 94 हज़ार 566 रुपए और उनके पत्नी के नाम पर 64 लाख 43 हज़ार 497 रुपये की संपत्ति है।
प्रकाश चंद्र बेहेरा के पास है आठ लाख से अधिक नकद
प्रकाश चंद्र बेहेरा के पास 8 लाख 95 हज़ार रुपये कैश एवं उनके पत्नी के पास 5 लाख 80 हज़ार रुपये कैश है। प्रकाश के नाम पर 10 फौजदारी मामला है।
प्रकाश के नाम पर 6 विभिन्न बैंक अकाउंट में 31 लाख 74 हज़ार 840 रुपये है और उनके पत्नी के नाम पर 5 बैंक अकाउंट में 10 लाख 88 हज़ार 223 हैं।
पति-पत्नी के पास हैं सोने के इतने गहने
प्रकाश के पास 25 तोला सोना है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 36 तोला सोने के जेवर हैं। प्रकाश के नाम पर 64 लाख रुपये की बैंक कर्जा और उनके पत्नी के नाम पर 18 लाख 35 हज़ार 469 रुपये का बैंक कर्जा है।
उनके पास वर्ष 2015 का एक महिंद्रा टीयूवी, वर्ष 2022 का स्कोडा कुशक और उनकी पत्नी के नाम पर एक हुंडई गाड़ी है। यह तमाम जानकारी प्रकाश चंद्र बेहेरा के द्वारा दाखिल की जाने वाली नामांकन पत्र के हलफनामा से स्पष्ट हुई है । जो कि वह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।