Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra Pradhan : धर्मेंद्र प्रधान ने इस सीट से नामांकन किया दाखिल, आराध्य देवी से मांगा ये आशीर्वाद; Photos

    Updated: Thu, 02 May 2024 05:43 PM (IST)

    Dharmendra Pradhan केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में संबलपुर लोकसभा सीट से गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने आराध्य देवी की पूजा-अर्चना की। वह रोडशो करते हुए उपजिलाधीश के कार्यालय तक पहुंचे। बता दें कि प्रधान तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने अपना नामांकन भी शुभ मुहूर्त को देखकर तय समय पर किया।

    Hero Image
    Dharmendra Pradhan : संबलपुर लोस के लिए धर्मेंद्र प्रधान ने किया नामांकन दाखिल

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। Dharmendra Pradhan : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को अपराह्न शुभ मुहूर्त में संबलपुर लोकसभा सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह रोड शो करते हुए संबलपुर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे थे।

    भाजपा के संबलपुर लोकसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आराध्य देवी की पूजा-अर्चना भी की।

    वह संबलपुर की आराध्य देवी मां समलेश्वरी के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करते हुए तीसरी बार जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। यहां उनके साथ संबलपुर विधानसभा के उम्मीदवार जयनारायण मिश्र और रेंगाली उम्मीदवार नाऊरी नायक भी मौजूद थे।

    उनके नामांकन पत्र में समर्थक के रूप में आठमल्लिक विधायक रमेश साय और प्रणव प्रधान ने हस्ताक्षर किए। नामांकन पत्र जिलाधीश अक्षय सुनील अग्रवाल को सौंपने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने अपने दलीय उम्मीदवारों, नेताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान ने रोड शो किया

    भाजपा उम्मीदवार प्रधान पूजा-अर्चना के बाद रैली के साथ नामांकन दाखिल करने निकले थे। यह रैली पाटनेश्वरी मंदिर, रामजी गुडी, बालिबंधा, कुंजेलपाड़ा, झारुआपाड़ा, नंदपाड़ा, मारवाड़ीपाड़ा, दलेईपाड़ा परिक्रमा करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची।

    जहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा के लिए और उपजिलाधीश कार्यालय में जयनारायण मिश्र ने संबलपुर विधानसभा और नाऊरी नायक ने रेंगाली विधानसभा के लिए अपना अपना नामांकन दाखिल किया।

    गौरतलब है कि धर्मेंद्र प्रधान तीसरी बार प्रत्यक्ष चुनाव में शामिल हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में उन्होंने पाललहडा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रुप में जीत हासिल कर विधायक चुने गए थे और वर्ष 2004 में देवगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद चुने गए थे।

    यह था शुभ मुहूर्त

    धर्मेंद्र प्रधान ने अपना नामांकन शुभ मुहूर्त पर दाखिल किया। तय समय के अनुसार, शुभ मुहूर्त अपराह्न 2.15 बजे था। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपना नामांकन पत्र इसी समय दाखिल किया। इसके बाद एक होटल में उन्होंने मीडिया और दलीय नेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें

    Odisha Politics: 'हर चुनाव में BJD की जीत..', नवीन सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर बोले पंडियन

    Naveen Patnaik : नवीन पटनायक ने अब इस सीट से भरा नामांकन, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे ओडिशा CM

    comedy show banner
    comedy show banner