Odisha News: गौशाला जा रही थी गाड़ी, लड़कों ने बीच रास्ते में रोककर की चालक के साथ की मारपीट; 80 हजार मांगे और फिर...
बारंग थाना पुलिस ने गायों को गौशाला ले जा रही गाड़ी को रोककर रास्ते में रंगदारी की मांग करना और गाड़ी चालक एवं हेल्पर पर जान लेवा हमला करने की घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने सभाी आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वालों में पुपुन साहू सिलु उर्फ मोहन साहू सोनू चरण वेज रणजीत बेहेरा और सुनील कुमार साहू शामिल हैं।
संवाद सहयोगी, कटक। गौशाला को गायों को लेकर जाने वाली एक गाड़ी को रोककर रास्ते में रंगदारी की मांग करना और गाड़ी चालक एवं हेल्पर पर जान लेवा हमला करने की घटना में बारंग थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार होने वाले आरोपी हैं बारंग थाना अंतर्गत गोडी साही का पुपुन साहू, सिलु उर्फ मोहन साहू, सोनू चरण वेज, रणजीत बेहेरा और सुनील कुमार साहू।
आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, अनुगुल पाललहड़ा थाने में होने वाली शिकायत के आधार पर वहां पर कार्य करने वाले ओडिशा सहायक पुलिस फोर्स सुनील प्रधान कटक बारंग गोड़ी साही चौकी में आरोपियों के खिलाफ लिखित तौर पर मामला दर्ज किए थे।आरोप मुताबिक, अनुगुल में उद्धार होने वाली 66 गायों में से 14 गायों को एक ट्रक WB 25K 8990 में लाद कर पलालहड़ा से भुवनेश्वर में मौजूद ध्यान फाउंडेशन गौशाला भेजा जा रहा था।
आरोपितों ने रंगदारी के तौर पर मांगे 80 हजार
रात के करीब 12:00 बाजे गोडी साही चौक पर खड़े 15 से 20 लड़कों ने गाड़ी को रोका था। अश्लील भाषा में गाली गलौज करने के साथ-साथ गायों को तस्करी करने की बात को कहते हुए उन्हें धमकाया और 80 हजार रुपये की रंगदारी की मांग किए थे।उनमें से एक गाड़ी के ऊपर चढ़कर गाड़ी चालक आनंद मोरल के सर पर एक ईंट से हमला किया था एवं उनका सर फोड़ दिया था। यहां तक की अन्य कुछ लोगों ने उस गाड़ी के हेल्पर अभिजीत मोरल को गाड़ी से खींचकर नीचे पटक कर पीटा था। ट्रक की कांच को भी तोड़ दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।