Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Rain: बालेश्वर में बारिश का कहर, जलमग्न हुए शहर के कई इलाके; लोगों के घरों में घुसा पानी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:32 PM (IST)

    ओडिशा के बालेश्वर शहर में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। मोतीगंज गुड़ी पदा जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बालेश्वर नगर पालिका की अध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति के घरों के निर्माण और नालों में पॉलीथिन डालने से जलभराव की समस्या बढ़ गई है।

    Hero Image
    बालेश्वर में बारिश से सड़कों पर भरा पानी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बालेश्वर। ओडिशा राज्य के पुरातन शहरों में बालेश्वर शहर को भी गिना जाता है। स्वाधीनता के करीब 80 वर्ष पूरा होने को हैं। आज नगर पालिका के अंतर्गत मुख्यतः कुल 31 वार्ड हैं।

    इन 31 वार्डों में से शायद ही कोई वार्ड बचा हो जहां, पर बारिश का पानी लोगों के घरों से लेकर सड़कों तक तबाही मचाता हो।

    आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होने के कारण बालेश्वर नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले इलाके मुख्यतः मोतीगंज, गुड़ी पदा, नया शाही, गोपालगांव, चिड़ियापुल, चुना भट्टी, रानीपटना, पुराना बालेश्वर, सहदेव खूंटा, इत्यादि इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल इतना बेहाल हो गया की सड़कों पर 3 फुट पानी बहने लगा। यह नजारा बालेश्वर में पहली बार देखने को नहीं मिला है बल्कि, जब भी बालेश्वर में दो-चार घंटे ही मूसलधार बारिश होती है तो यहां मानो पानी का सैलाब फूट पड़ता है।

    बालेश्वर नगर पालिका की अध्यक्ष सविता साहू ने बताया कि शहर के कई मुख्य इलाकों में बिना सरकारी आदेश लिए लोग घर बना लिए हैं। यह लोग सड़क और नालों के लिए भी जगह तक नहीं छोड़े हैं जिसके चलते एक छोर का पानी दूसरे छोर आते-आते नाला ना होने के कारण सड़कों पर बहने लगता है।

     उन्होंने बताया कि पॉलीथिन और अन्य सामग्रियों को लोग नालों में डाल देते हैं जिसके चलते कई-कई स्थानों पर नाला जाम हो जाने के कारण पानी का बहाव सड़कों पर बहने लगता है।

    बालेश्वर के कई बुद्धिजीवियों की माने तो बालेश्वर नगर पालिका राज्य का एक पुरातन नगर पालिका है लेकिन बालेश्वर में आज भी शहरी इलाकों में धड़ल्ले से गैर कानूनी तरीकों से घरों का निर्माण, रास्तों का निर्माण और नालों का निर्माण हो रहा है।

    क्या प्रशासन, क्या नगर पालिका सब आंखें मूंद कर मानो तमाशा देखने में लगे हुए है तथा मूकदर्शक बने हुए हैं।कारण चाहे कुछ भी क्यों ना हो आज दो-चार घंटे के मूसलधार बारिश से ही बालेश्वर के लोगों का मानो जीना हराम हो जाता है।