बालासोर स्टेशन पर यात्रियों से जबरन लगवाया गया 'जय श्रीराम' का नारा, आधार कार्ड न दिखाने पर मारपीट
ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को यात्रियों पर हमला करने और उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने तथा आधार कार्ड दिखाने के लिए मजबूर करने के ...और पढ़ें

स्टेशन पर की मारपीट। (फोटो- इंटरनेट)
एजेंसी, बालासोर। ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने यात्रियों पर हमला करने और कथित तौर पर उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने और अपने आधार कार्ड दिखाने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार रात की है। उन्होंने बताया कि कुछ यात्री, जिन्होंने खुद को प्रवासी मजदूर बताया, प्रतीक्षा कक्ष में सो रहे थे। तब इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर कुछ उपद्रवी यात्रियों को जगाकर उनसे आधार कार्ड मांग रहे हैं और उन्हें नारे लगाने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं। हालांकि, पीटीआई इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल वीडियो को कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत भी शेयर किया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि युवक की पहचान सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंडारदा गांव के सागर जेना के रूप में हुई है।
कल देर रात
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 29, 2025
भाजपाई समर्थित गुंडों ने ओडिशा के बालासोर में गरीब प्रवासी मज़दूरों के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती करके उनसे जय श्री राम के नारे लगवाए
यह गुंडागर्दी करने वाले दहशतगर्द प्रभु राम के उपासक हो ही नहीं सकते
इन सबकों पुलिस का कोई भय क्यों नहीं
pic.twitter.com/ub1Rv85lM9
उन्होंने कहा कि उसके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा, "बालासोर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों पर हमला, जबरन आधार कार्ड की जांच और नारेबाजी भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का सीधा परिणाम है। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। ओडिशा भय और सांप्रदायिक नफरत से प्रेरित राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।"
समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।