Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: मुंगेर से हथियारों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश, 10 पिस्टल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    राउरकेला में पुलिस ने हथियार तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए मुंगेर के राजेश साहू को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह अपराधियों को हथियार बेचने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार कहां से लाता था।

    Hero Image
    मुंगेर से अवैध हथियार की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। प्लांट साइट पुलिस थाना ने आग्नेयास्त्रों एवं गोला-बारूद की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में बिहार के मुंगेर के मूल निवासी व रेलवे कालोनी रिमझिम बस्ती निवासी राजेश साहू को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 पिस्टल, छह जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया एवं जांच शुरु की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि प्लांट साइट थाना के सब-इंसपेक्टर एस. प्रधान अपने कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर गांधी रोड राउरकेला गुरुद्वारा के पास आरोपी राजेश साहू को पकड़ लिया। वह अपराधियों को हथियार बेचने के लिए वहां था।

    उसके पास से 10 पिस्टल, 06 राउंड जीवित कारतूस बरामद किए गए। राजेश साहू की उम्र 25 वर्ष पुत्र बालकृष्ण साहू निवासी मासूमगंज थाना असरगंज जिला मुंगेर बिहार का मूल निवासी है। वह रेलवे कॉलोनी, रिमझिम बस्ती में रहता है। उसके पास से एक देशी पिस्टल जिसके बॉडी पर मेड इन चाइना जिसमें ओनली यूएसए सप्लाई लिखा है।

    एक देशी पिस्टल जिसके बॉडी पर मेड इन यूएसए ओनली इन यूएसए चीन लिखा है। एक देशी पिस्टल जिसके बॉडी पर मेड इन यूएसए लिखा है। एक देशी पिस्टल जिसके बॉडी पर मेड इन यूएसए, नो-2, 7.65 आरएंडडी लिखा है। एक देशी पिस्टल जिसके बॉडी पर किंग केजीएफ लिखा है जबकि एक देशी पिस्टल, एक सिंगल शॉट पिस्टल जिसके लकड़ी के हैंडल पर स्टार का चिन्ह है।

    एक काले रंग की सिंगल शॉट पिस्टल और एक सिंगल शॉट पिस्टल जिसका हैंडल काले रंग का है। एक काले रंग की सिंगल शॉट पिस्टल जिसका हैंडल धागे से ढका लिखा है। उसके पास से एक केएफ 7.65 मिमी कारतूस व पांच 8 मिमी कारतूस भी बरामद हुआ है। उसके पास दो खाली मैग्जीन भी था।

    इससे पहले राजेश साहू के खिलाफ राजगांगपुर पुलिस थाना मामला संख्या 54, दिनांक 04 फरवरी 2025 धारा 302(2) बीएनएस/25/27 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है।

    वह हथियार कहां लाता था और किन-किन लोगों को बेचा है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस जिले में अक्टूबर महीने से अवैध हथियार के मामले में 13 मामले दर्ज कर 52 लाेगों को गिरफ्तार किया गया है और 27 हथियार जब्त किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में अलग-अलग ठिकानों पर ED की रेड, पीपी कंपाउंड पहुंची अधिकारियों की टीम