Jharkhand News: झारखंड में अलग-अलग ठिकानों पर ED की रेड, पीपी कंपाउंड पहुंची अधिकारियों की टीम
रांची के पीपी कंपाउंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। इससे पहले भी ईडी कई मामलों में राज्य के कई हिस्सों में छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान वहां से कई चीजें भी बरामद की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। वहीं अब पीपी कंपाउंड में ईडी के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे हैं।

जागरण टीम, रांची/धनबाद। जीएसटी घोटाले में ईडी ने गुरुवार को रांची, जमशेदपुर और धनबाद समेत झारखंड के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। मामला झारखंड में मुखौटा कंपनियों और अवैध वित्तीय लेन-देन के माध्यम से 750 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) बनाने से जुड़ा है। जमशेदपुर के विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी शिवकुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा व अमित गुप्ता पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
इस केस में ईडी ने आरोपितों के कागजी कंपनियों के 10 बैंक खातों में जमा 60 लाख रुपये जब्त किए थे। ईडी ने जीएसटी घोटाले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
इनमें कोलकाता का कारोबारी शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का विक्की भालोटिया, कोलकाता का कारोबारी अमित गुप्ता व मोहित देवड़ा शामिल थे।
सभी वर्तमान में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। ईडी ने सभी आरोपितों से रिमांड पर पूछताछ की थी। पूछताछ में मिली नई जानकारी के आधार पर ईडी ने गुरुवार को छापेमारी शुरू की है।
धनबाद में व्यवसायी के घर ED की छापेमारी
जीएसटी की चोरी और गलत तरीके से लेन-देन करने के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची की टीम ने धनबाद और झरिया में छापामारी की है। यह छापामारी झारिया के चार नंबर मेन रोड में निवास करने वाले व्यवसायी अमित अग्रवाल के घर पर हुई है।
इसके अलाव अमित अग्रवाल के भुईंफोड स्थित अपणो घर नामक अपार्टमेंट के फ्लैट में भी चल रही है। झरिया में ईडी की टीम दो वाहनों से सुबह करीब छह बजे के आसपास पहुंची। सभी अधिकारी घर के अंदर चले गए। ईडी टीम के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।
कोयला व्यापारी के घर व दुकान में ED ने दी दबिश
जीएसटी चोरी व फर्जी लेनदेन मामले को लेकर झरिया चार नंबर स्थित कोयला व्यापारी अमित अग्रवाल के घर व जगदंबा फर्नीचर दुकान में गुरुवार की सुबह दो वाहनों से रांची ईडी के तीन सदस्यों की टीम ने दबिश दी।
अधिकारियों के पहुंचते ही घर के सदस्यों में हड़कंप मच गई। वहीं, मुख्य द्वार पर अधिकारियों ने पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया। किसी को भी अंदर जाने से जवान द्वारा रोक लगा दिया गया।
फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों की माने तो घर व दुकान से टीम ने कई दस्तावेज को खंगाला है। दुकान में मौजूद कर्मी से भी टीम ने पूछताछ की है। अधिकारी लगातार घर के सदस्यों से पूछताछ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।