अर्चना नाग मामला: जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस
Archana Nag case अर्चना नाग मामले में आरोपी जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट में हुई है। जगबंधु की जमानत याचिका पर कोर्ट ने प् ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा में अर्चना नाग मामले में आरोपी जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट में हुई है। जगबंधु की जमानत याचिका पर कोर्ट ने प्राथमिक सुनवाई कर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस वी. नरसिंह को लेकर गठित खंडपीठ जगबंधु की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐसा निर्देश दिया है।
क्या है पूरा मामला
विदित है कि, अर्चना नाग हनी ट्रैप और ब्लैकमेल मामले की चर्चा तूल पकड़ने के बाद जगबंधु हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसके बाद जगबंधु को गिरफ्तार की गई थी।
फिल्म निर्माता अशोक कुमार परिजा के शिकायत के आधार पर नयापल्ली थाना पुलिस द्वारा अर्चना और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई थी। उसी समय अर्चना की गैरकानूनी कार्य और काला धन के बारे में पता चला था।
काले धन कारोबार का भी है आरोप
अर्चना की कारोबार में जगबंधु शामिल था। खासकर काले धन के कारोबार में शामिल होने की बात का पता लगने के बाद ईडी अर्चना और जगबंधु को गिरफ्तार किया था।
जगाबंधु की ओर से हाईकोर्ट में वकील जयदीप पाल विश्वचंदन मोहंती एवं ईडी की ओर से वकील गोपाल अग्रवाल मामला संचालन कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।