Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना नाग मामला: जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

    By Sheshnath RaiEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 10:37 PM (IST)

    Archana Nag case अर्चना नाग मामले में आरोपी जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट में हुई है। जगबंधु की जमानत याचिका पर कोर्ट ने प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई

    संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा में अर्चना नाग मामले में आरोपी जगबंधु चांद की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हाईकोर्ट में हुई है। जगबंधु की जमानत याचिका पर कोर्ट ने प्राथमिक सुनवाई कर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस वी. नरसिंह को लेकर गठित खंडपीठ जगबंधु की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐसा निर्देश दिया है।

    क्या है पूरा मामला

    विदित है कि, अर्चना नाग हनी ट्रैप और ब्लैकमेल मामले की चर्चा तूल पकड़ने के बाद जगबंधु हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसके बाद जगबंधु को गिरफ्तार की गई थी।

    फिल्म निर्माता अशोक कुमार परिजा के शिकायत के आधार पर नयापल्ली थाना पुलिस द्वारा अर्चना और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई थी। उसी समय अर्चना की गैरकानूनी कार्य और काला धन के बारे में पता चला था।

    काले धन कारोबार का भी है आरोप

    अर्चना की कारोबार में जगबंधु शामिल था। खासकर काले धन के कारोबार में शामिल होने की बात का पता लगने के बाद ईडी अर्चना और जगबंधु को गिरफ्तार किया था।

    जगाबंधु की ओर से हाईकोर्ट में वकील जयदीप पाल विश्वचंदन मोहंती एवं ईडी की ओर से वकील गोपाल अग्रवाल मामला संचालन कर रहे हैं।

    Odisha Crime: ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना नाग को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत, हनीट्रैप मामले में हुई थी गिरफ्तार