Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना नाग को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत, हनीट्रैप मामले में हुई थी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 10:05 PM (IST)

    Odisha Honeytrap Racket ओडिशा में करीब छह महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहने वाली बहुचर्चित ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना नाग को आखिर जमानत मिल गई। गौरतलब ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना नाग को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

    संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा में करीब छह महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहने वाली बहुचर्चित ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना नाग को आखिर जमानत मिल गई।

    मंगलवार के दिन, ओडिशा हाईकोर्ट ने उसे सशर्त जमानत दे दी है और उसे जांच में सहयोग करने समेत देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है।

    गौरतलब है कि अर्चना को 6 अक्टूबर 2022 के दिन भुवनेश्वर की खंडगिरी पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था। कटक किला बांकी की एक युवती ने अर्चना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था।

    इसके अलावा, ओड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परिजा ने भी अर्चना के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए नयापल्ली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

    CBI और क्राइम ब्रांच दोनों कर रही जांच

    इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अर्चना के खिलाफ लगाए गए कई मामलों की जांच ना केवल पुलिस बल्कि सीबीआई जैसी एजेंसी और ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा भी कर रही है। जांच पड़ताल के दौरान पश्चिम ओडिशा के कालाहांडी जिला से जाकर भुवनेश्वर में बसी अर्चना के पास 35 करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की भी थी भागीदारी

    अर्चना के खिलाफ जरुरतमंद युवतियों को बरगलाकर उनसे देह व्यवसाय कराने, ग्राहकों की अश्लील वीडियो शूट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने जैसा गंभीर आरोप लगाये गये हैं। अर्चना के इस अनैतिक कार्य में उसका पति बालेश्वर जिले के जलेश्वर इलाके का जगबंधु चांद और खगेश्वर पात्र समेत श्रद्धांजलि नामक एक युवती की भागीदारी भी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था।