Lok Sabha Election: BJD-कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब इन दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का खेल बदस्तूर जारी है। ओडिशा में आज एक बार फिर से फिर नवीन सरकार और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेडी के पू्र्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने पाला बदल लिया और भाजपा का दामन थाम लिया है। इससे पहले रविवार को भी एक नेता ने बीजेडी को झटका दिया था।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में आम चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का दौर बदस्तूर जारी है। आज एक बार फिर बीजद एवं कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री और तेलकोई विधायक प्रेमानंद नायक, भद्रक धामनगर के पूर्व विधायक राजू दास और भद्रक के पूर्व विधायक नरेन पलेई आड भाजपा में शामिल हुए हैं।
अपने समर्थकों के साथ सभी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, वरिष्ठ भाजपा नेता समीर मोहंती और धामनगर विधायक सूरज सूर्यवंशी और भाजपा नेता मौजूद थे। आम चुनावों से पहले इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से उन क्षेत्रों में पार्टी के संगठन को और मजबूत होने की उम्मीद है।
प्रेमानंद नायक ने हाल ही में बीजद से इस्तीफा दिया था
गौरतलब है कि तेलकोई विधायक प्रेमानंद नायक ने हाल ही में बीजद से इस्तीफा दे दिया था। प्रेमानंद ने पार्टी में उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह अब तेलकोई से विधायक हैं। भद्रक के धामनगर से पूर्व विधायक राजेंद्र दास उर्फ राजू दास भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
धामनगर उपचुनाव के दौरान राजेंद्र दास चर्चा में रहे थे। राजू उपचुनाव के दौरान बीजद के टिकट के आकांक्षी थे। हालांकि, जब बीजद ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया तो वह बागी हो गए। उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव भी लड़ा और हार गए।
नरेन पालेई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए
भद्रक के पूर्व विधायक नरेन पालेई कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने कल निजी कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। नरेन पलेई 2004 से 2009 तक भद्रक से विधायक थे। नरेन पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट के आकांक्षी थे।
हालांकि, अंतिम समय में वह चूक गए। तब से नरेन कांग्रेस में होने के बावजूद सक्रिय राजनीति से दूर रहे हैं।हालांकि, उनके समर्थकों के हलकों में इस बात की काफी चर्चा है कि वह इस चुनाव में फिर से चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।