Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Odisha Visit: कल ओडिशा आएंगे अमित शाह, कटक में करेंगे रोड शो; विपक्ष पर बोलेंगे हमला

    Updated: Tue, 14 May 2024 06:48 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी 15 मई को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं और वे पहले सोरड़ा एवं बौद्ध में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले अमित शाह का राउरकेला और कांटाबांजी में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे और उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा वे कटक में रोड शो भी करेंगे।

    Hero Image
    कल ओडिशा आएंगे अमित शाह और कटक में करेंगे रोड शो (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Amit Shah Odisha Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इससे पहले अमित शाह का राउरकेला और कांटाबांजी में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

    हालांकि, अब शाह का कार्यक्रम 15 मई को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। सोरड़ा एवं बौद्ध में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    कटक में करेंगे रोड शो

    इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कटक में रोड शो करेंगे। अमित शाह का रोड शो बख्शी बाजार में गोपबंधु पार्क के पास से शुरू होगा और बख्शी बाजार, तीनकोनिया गार्डन, दरगाह बाजार, चौधरी बाजार, नयासड़क, बालू बाजार, चांदनी चौक, मोहम्मदिया बाजार और शेख बाजार से होते हुए चंडी मंदिर तक जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह का कार्यक्रम

    दोपहर 12:30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचेगे

    -एयरपोर्ट से विशेष विमान से सोरड़ा जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे

    -अपराह्न 3:30 बजे बौद्ध पहुंचेगे, यहां पार्टी के सम्मेलन में भाग लेंगे

    - कटक में 4 बजे पहुंचेगे और विशाल रोड शो करेंगे।

    नवीन पटनायक भी करेंगे जनसभा

    कल यानी 15 मई की सुबह बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी भुवनेश्वर में सेक्टर-13 मिलन मैदान में चुनावी सभा करेंगे और वे सुंदरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिलीप तिर्की के साथ विधानसभा प्रत्याशी शारदा नायक, अर्चनारेखा बेहरा, भीम चौधुरी, रोहित जोसफ तिर्की, अनिल बरुआ के लिए वोट करने की अपील करेंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Odisha Election News: राउरकेला में फिर मचेगा सियासी घमासान, इस तारीख को अमित शाह और CM पटनायक करेंगे चुनावी सभा

    ओडिशा में इन दो लोकसभा सीट पर है कांग्रेस की नजर, 15 मई को राहुल तो 16 को खरगे भरेंगे हुंकार