Odisha Election News: राउरकेला में फिर मचेगा सियासी घमासान, इस तारीख को अमित शाह और CM पटनायक करेंगे चुनावी सभा
15 मई की सुबह बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा करेंगे। सीएम पटनायक की चुनावी सभा सेक्टर-13 मिलन मैदान में आयोजित होगी तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह हवाई अड्डा मैदान के पास चुनावी सभा करेंगे। भाजपा और बीजद की ओर से इन 15 मई को होने वाली चुनावी सभा के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। Amit Shah & Naveen Patnaik Election Meeting: चुनाव की तारीख निकट आने पर राउरकेला की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई एवं तूफान जैसा हलचल मचा है।
15 मई की सुबह बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेक्टर-13 मिलन मैदान में चुनावी सभा होगा, तो वहीं अपराह्न में भाजपा के चाणक्य तथा गृह मंत्री अमित शाह की हवाई अड्डे के पास मैदान में करेंगे चुनावी सभा है।
दोनों पार्टियों ने शुरू की तैयारियां
भाजपा और बीजद की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। दोनों हैवी वेट नेताओं की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए हर क्षेत्र में संपर्क बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 15 मई की सुबह सेक्टर-13 मिलन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम पटनायक इनके लिए मांगेंगे वोट
इसमें वे सुंदरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिलीप तिर्की के साथ विधानसभा प्रत्याशी शारदा नायक, अर्चनारेखा बेहरा, भीम चौधुरी, रोहित जोसफ तिर्की, अनिल बरुआ के लिए वोट मांगेंगे।
चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही है एवं अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल कराने का प्रयास शुरु किया गया है। शाम को तीन बजे हवाई अड्डा के पास मैदान में गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह इनके लिए करेंगे वोट की अपील
वे लोकसभा प्रत्याशी जुएल ओराम के साथ विधानसभा प्रत्याशी दिलीप राय, दुर्गा तांती, शंकर ओराम, कुसुम टेटे, नरसिंह मिंज, भवानी शंकर भोई, सेवती नायक के लिए वोट मांगेंगे।
2019 चुनाव में सुंदरगढ़ लोकसभा तथा विधानसभा के सात सीटों में से तीन सीट सुंदरगढ़ सदर, बीरमित्रपुर एवं तलसरा सीट भाजपा को मिले थे। इस बार लोकसभा के साथ सातों विधानसभा सीट पर कब्जा करने की रणनीति बनायी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।