नव दास हत्याकांड के बाद छवि सुधारने में जुटी ओडिशा पुलिस, बाबुओं को रहना होगा फिट, वजन घटाने का जारी निर्देश
29 जनवरी को एएसआई गोपाल दास द्वारा ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नव दास की हत्या करने के बाद ओडिशा पुलिस की पूरे देश में बदनामी हो रही है। ऐसे में अपनी छवि सुधारने के लिए प्रयास राज्य पुलिस को अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा।

जासं, भुवनेश्वर। स्वास्थ्य मंत्री नव दास की एक पुलिस द्वारा की गई हत्या की घटना के बाद ओडिशा पुलिस को ना सिर्फ प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में बदनामी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस घटना से सीख लेते हुए ओडिशा पुलिस कर्मचारियों को पूरी तरह से फिट रहने, मादक द्रव्य से दूर रहने, वजन को संतुलित रखने एवं नियमित व्यायाम करने का निर्देश जारी किया गया है।
पुलिस के मानसिक व शारीरिक स्वस्थता पर होगी पैनी नजर
पुलिस डीजी कैंपस में इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस बाबुओं को पूरी तरह से फिट रहने का निर्देश जारी किया गया। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पुलिस कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थता के लिए ड्रिल किया जाएगा। ओडिशा पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल ने उक्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को महीने में कम से कम 24 दिन व्यायाम करना होगा। सभी पुलिस दफ्तर में वजन रिकॉर्ड किया जाएगा।
पुलिस बाबुओं को मादक द्रव्यों से रहना होगा
इसके साथ ही पुलिस बाबुओं मादक द्रव्य से दूर रहने की सलाह दी गई है। भुवनेश्वर यूपीडी की तरफ से इस संदर्भ में एक निर्देशनामा जारी किया गया है। इसमें एपीआर, डीपीओ, सीपी मुख्यालय, टीम 60, ओएसएपी मोबाइलाइज्ड फोर्स के साथ संयुक्त रहने वाले यूपीडी भुवनेश्वर के सभी पुलिस कर्मचारी को इस नियम का अनुपालन करने को कहा गया है।
क्या था मामला
गौरतलब है कि बीते 29 जनवरी को एएसआई गोपाल दास को गांधी चौक पर यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया था क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को पास के एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होना था। कुछ देर बाद नव दास मौके पर पहुंचे और वाहन से उतरते ही गोपाल ने मंत्री पर गोली चला दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।