Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के शव को कंधे पर ले कई किमी पैदल चला शख्स, बीच रास्‍ते पुलिस बनी मसीहा, भवानीपटना की यादें हुईं ताजा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 12:17 PM (IST)

    अस्‍पताल से वापस लौटते वक्‍त जब सामुलू की पत्‍नी की बीस रास्‍ते मौत हो गई तो किराए पर लिए ऑटो रिक्‍शा के चालक ने उसे गाड़ी से उतार दिया और मजबूरन उसे आगे का सफर पैदल तय करना पड़ा।

    Hero Image
    पत्‍नी के शव को कंधे पर उठाकर ले चला सामुलू पांगी

    जासं भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले का एक 35 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चला क्योंकि बुधवार को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के एक अस्पताल से लौटते समय ऑटो रिक्शा में उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों की नजर सामुलू पांगी नामक इस शख्‍स पर पड़ी, जिन्‍होंने उनकी पत्नी इडे गुरु (30) के शव को पोट्टांगी ब्लॉक में उनके सोराडा गांव ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी पर इलाज का नहीं हो रहा था असर

    पांगी ने अपनी बीमार पत्नी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में स्थित सांगीवालासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उस पर इलाज का असर नहीं हो रहा है और उसे लगभग 100 किलोमीटर दूर घर वापस ले जाने की सलाह दी।

    सहारा नहीं मिलने पर कंधे पर शव को लेकर पैदल चला शख्‍स

    पांगी ने कहा कि उन्होंने अपने गांव लौटने के लिए एक ऑटो-रिक्शा किराए पर लिया था, लेकिन विजयनगरम के पास गुरु की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद ऑटो चालक ने यात्रा जारी रखने से इनकार कर दिया और घटनास्थल से जाने से पहले उन्हें चेल्लुरु रिंग रोड पर छोड़ दिया। कोई और रास्ता न पाकर पांगी ने पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर पैदल ही घर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, जो अभी भी लगभग 80 किलोमीटर दूर था।

    कुछ देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा अलर्ट किए जाने पर ग्रामीण सर्किल इंस्पेक्टर टीवी तिरुपति राव और गंट्याडा सब इंस्पेक्टर किरण कुमार ने उन्‍हें रोका।

    शख्‍स के लिए पुलिस बनी मसीहा

    शुरुआत में आंध्र प्रदेश के पुलिसकर्मियों को भाषा की समस्या के कारण पांगी की बात समझने में मुश्किल हो रही थी। बाद में एक शख्‍स मिला जिसे उड़िया भाषा की समझ थी। पुलिस अधिकारियों ने यह पता लगाने के बाद कि क्या हुआ था, एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जो पांगी और उनकी पत्नी के शव को उनके गांव ले गई। पांगी ने मदद के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया, जबकि स्थानीय लोगों ने समय पर प्रतिक्रिया देने के लिए पुलिस की सराहना की।

    भवानीपटना में हुई घटना की यादें हुईं ताजा

    यह घटना ओडिशा के भवानीपटना में 2016 की एक घटना की याद दिलाती है, जब एक अन्य व्यक्ति दाना माझी ने अस्पताल द्वारा शव वाहन देने से इनकार करने के बाद अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर लगभग 12 किलोमीटर तक सफर पैदल तय किया था। यह घटना अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आई और ओडिशा में सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी।

    यह भी पढ़ें- ओड़िशा की कोयला नगरी तालचेर में अचानक जमीन धंसने से लोगों में दहशत, घरों में पड़ रहीं दरारें और बन रहे सिंकहोल