Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT राउरकेला में B.Tech के स्‍टूडेंट ने किया सुसाइड, रूममेट के घर जाते ही लगा ली फांसी, पुलिस कर रही पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 03:41 PM (IST)

    Odisha News NIT राउरकेला के एक छात्र ने आज फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है। वह इलेक्ट्राॅनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग में बीटेक थर्ड सेमेस्‍टर का छात् ...और पढ़ें

    Hero Image
    NIT राउरकेला के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या।

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। Odisha News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी (NIT) राउरकेला में इलेक्ट्राॅनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग में बीटेक की पढ़ाई कर रहे तीसरे सेमेस्टर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है। उसकी पहचान त्रिपुरा निवासी देवमाल्या राय कर्मकार के रूप में हुई है। सेक्टर-3 की पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूममेट की अनुपस्थिति में किया सुसाइड

    NIT के एमएसएस छात्रावास में रहने वाले त्रिपुरा के छात्र देवमाल्या राय कर्मकार कमरे में अकेला था। उसका रूममेट छुट्टी पर घर गया हुआ था।

    आज सुबह देवमाल्या के परिजन उससे बात करने के लिए फोन पर कॉल कर रहे थे, लेकिन काफी देर तक कॉल करने के बावजूद उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद घरवालों ने हॉस्टल के वार्डन को फोन कर देवमाल्या से बात कराने के लिए अनुरोध किया।

    कमरे का दरवाजा तोड़ पुलिस ने शव किया बरामद

    हॉस्टल के वार्डन जब देवमाल्या को बुलाने के लिए उसके कमरे में गए, तो कमरे को भीतर से लॉक पाया। कई बार बुलाने व दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब देवमाल्या ने दरवाजा नहीं खोला, तो हॉस्टल के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तुड़वाया। भीतर उन्होंने देवमाल्या को फांसी पर टंगा हुआ पाया

    पुलिस साइंटिफिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेने के साथ ही जांच शुरू कर दी। उसने अपनी जान क्‍यों दी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। NIT प्रबंधन की ओर से भी इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है। इसकी जानकारी उसके परिवारवालों को दी गई है।

    पुलिस उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है पर वे भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। परिवारवालाें से पूछताछ एवं उसके फोन डिटेल्स से आत्‍महत्‍या के कारण पता चलने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है। घटना को लेकर NIT में पढ़ाई करने वाले उसके साथियों में मातम है।