Odisha News: दो दिन तक फांसी के फंदे से झूलते रहे मां-बेटा, नौकरानी ने बताया शनिवार को भी हुई थी बात, फिर...
ओडिशा के संबलपुर जिले में घर के अंदर से एक शिक्षिका और उनके बेटे का शव बरामद होने इलाके में हड़कंप का माहौल है। यह संबलपुर शहर के टांगरपाली की घटना है ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, संबलपुर। स्थानीय अईंठापाली थाना इलाके में सोमवार की सुबह एक अनहोनी घटना के होने का पता चला। इस थाना अंतर्गत टांगरपाली इलाके के एक घर के अंदर दो शवों को पंखे से झूलते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जब अंदर से बंद घर के दरवाजे को तोड़कर घुसी, तब घर के अंदर से एक महिला और उसके पुत्र का शव पंखे से बंधी रस्सी से झूलते पाया।
मां-बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने पुलिस को बताया है कि शनिवार के दिन मां और बड़ा बेटा जीवित थे।
पुलिस अपमृत्यु का मामला दर्ज कर दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने समेत इस बारे में मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित किया है।
पेशे से टीचर थीं महिला
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय ज्योत्सना रानी दास और मृत पुत्र की पहचान 27 वर्षीय सुधीर कुमार पंडा के रुप में हुई है।
मृतक महिला ज्योत्सना स्थानीय सासन थाना अंतर्गत गंभारकटा स्कूल में शिक्षिका के रुप में कार्यरत थी और अपने बड़े बेटे सुधीर पंडा के साथ रहती थी। सुधीर अविवाहित था।
कुछ साल पहले पति और छोटे बेटे की हुई थी मौत
बताया गया है कि पंडा परिवार मूलत: झासुगुड़ा जिला के मालीमुंडा गांव का रहने वाला था और वर्षों पहले संबलपुर के अनुगुलिया पाड़ा में आकर किराए के मकान में रहने लगा था। बाद के वर्षों में इस परिवार ने टांगरपाली में अपना घर बनाया था।
कुछ वर्ष पहले ज्योत्सना के पति की और करीब डेढ़ वर्ष पहले उसके छोटे बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। छोटा बेटा विवाहित था और उसका एक बच्चा भी है, जो अपनी मां और नाना नानी के साथ सुंदरगढ़ में रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।