Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बीजू जनता दल का 27वां स्थापना दिवस, प्रदेश भर में धूमधाम से मनेगा; जानिए पूरा कार्यक्रम

    By Sheshnath Rai Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 08:04 AM (IST)

    Biju Janata Dal आज बीजू जनता दल का 27वां स्थापना दिवस समारोह है। इसे लेकर ओडिशा में जमकर तैयारियां हो रही हैं। बीजू जनता दल की तरफ से बताया गया है कि सुबह 7 बजे पार्टी कार्यालय शंख भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया है। कटक आनंद भवन से भुवनेश्वर तक एक विशाल साइकिल रैली सुबह 8 बजे निकाली जाएगी।

    Hero Image
    Odisha News: बीजू जनता दल का 27वां स्थापना दिवस, प्रदेश भर में धूमधाम से मनेगा; जानिए पूरा कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बीजू जनता दल का 27वां स्थापना दिवस समारोह 26 दिसंबर मंगलवार को प्रदेश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शंख भवन में जहां राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं, प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय, प्रखंड स्तर पर पार्टी ने अपने स्थापना दिवस समारोह को यादगार तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजू जनता दल ने क्या जानकारी दी?

    बीजू जनता दल की तरफ से बताया गया है कि सुबह 7 बजे पार्टी कार्यालय शंख भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया है। कटक आनंद भवन से भुवनेश्वर तक एक विशाल साइकिल रैली सुबह 8 बजे निकाली जाएगी, जोकि सुबह 9:30 से 9:45 बजे तक भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास पहुंचेगी।

    यहां पर बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ सुबह 9:30 बजे से शंख भवन के साथ प्रदेश भर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सुबह 10:30 बजे बीजू पटनायक पार्क में दिवंगत.बीजू बाबू की प्रतिमूर्ति पर पुष्प माल्य अर्पित करेंगे।

    ये भी पढ़ें -

    हैलो, मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... बोलकर दिखाता था धौंस, अपने परिचितों के कराता था टिकट कंफर्म; गिरफ्तार

    जमीन में गड़ा है धन... ठगों ने दिया ये झांसा, अंधविश्वास के नाम पर ठग लिए पैसे; पुलिस ने ढोंगियों को दबोचा