Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैलो, मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... बोलकर दिखाता था धौंस, अपने परिचितों के कराता था टिकट कंफर्म; गिरफ्तार

    By Shakti Singh Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 02:20 PM (IST)

    Ranchi News फर्जी सांसद बन झालदा निवासी नबानी मुखर्जी अपने परिचितों के टिकट कंफर्म कराता था। सीनियर डीसीएम निशांत कुमार को फोन कर बोलता था कि हैलो मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... ऐसे उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन कर अपना टिकट कंफर्म कराया था। छानबीन करने पर पता चला कि वह पेशे से ड्राइवर है।

    Hero Image
    हैलो, मैं पुरुलिया सांसद बोल रहा हूं... बोलकर दिखाता था धौंस, अपने परिचितों के कराता था टिकट कंफर्म; गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, रांची। मैं पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो बोल रहा हूं। मैंने एक टिकट भेजा है, उसे कंफर्म करा दें। यह आवाज किसी सांसद की नहीं थी बल्कि फर्जी सांसद बने झालदा निवासी नबानी मुखर्जी उर्फ बाबू मुखर्जी की है, जो कि सीनियर डीसीएम निशांत कुमार को फोन कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन कर अपना टिकट कंफर्म कराया था। जब इस पर सीनियर डीसीएम को संदेह हुआ, तो पता चला कि जिस फोन नंबर से सीनियर डीसीएम को फोन आता है। वह नंबर सांसद का नहीं है।

    अपने परिचितों के टिकट कंफर्म कराता था चालक

    बताया गया कि वह पेशे से ड्राइवर है और इसी तरह फोन कर अपने परिचितों का टिकट कंफर्म कराने का काम करता है। हालांकि रेलवे आरपीएफ द्वारा उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन शुरुआती दौर में उससे संपर्क नहीं हुआ।

    उसके बाद जिन लोगों का उसने टिकट कराया था उनसे संपर्क कर उन्हें रेलवे आने के लिए कहा गया। बाबू मुखर्जी कई दिनों तक वह भागता रहा। जब आरपीएफ ने संपर्क साधा, तो वह धौंस दिखाने लगा। कभी मुख्यमंत्री के साथ तो कभी मंत्री के साथ रहने की बात कहने लगा।

    निकाली जा रही डिटेल

    हालांकि जब उस पर दबाव बनाया गया तब वह आरपीएफ के पास पहुंचा। उसे थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। रेलवे ने नबानी मुखर्जी पर प्राथमिकी करायी है। इस मामले में यह भी जांच किया जाएगा कि वह रेलवे के किस-किस अधिकारी से बात करता था। उसका काल डिटेल निकाला जाएगा।

    फर्जी सांसद बनकर अपना टिकट कंफर्म कराता था। मामले का खुलासा होने पर उसे पकड़ा गया और जगरनाथपुर थाने में प्राथमिकी की गई। -  पवन कुमार डीएससी, आरपीएफ, रांची रेल मंडल, रांची

    ये भी पढ़ें -

    Kamiya Jani के मामले में धर्मेन्द्र प्रधान की प्रतिक्रिया, कहा- जाने-अनजाने में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं

    एक तरफ तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ राजद प्रमुख... कुछ ऐसा था टेंपो का लुक, एक झटके में पलटा और ले ली बालक की जान