Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: तस्वीरों में लोग ढूंढ रहे अपनों के निशां, 40 घंटे बाद भी नहीं हो पाई 187 शवों की पहचान

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 03:24 PM (IST)

    Odisha Train Tragedy ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों में से 187 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। ओडिशा सरकार ने सरकारी वेबसाइट पर मृतकों की फोटो अपलोड की है और परिजनों से जल्द शवों की शिनाख्त का आग्रह किया है।

    Hero Image
    Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के 200 मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

    जागरण डिजिटल, भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा रेल हादसे में 288 नहीं 275 लोगों की मौत हुई है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि कुछ शवों की 'डबल काउंटिंग' हो गई थी। वहीं, ट्रेन हादसे में मारे गए 187 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा सरकार ने विभिन्न राज्यों के परिजनों से बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों की पहचान करने और दावा करने का आग्रह किया है।

    सरकार के अनुसार, विभिन्न मुर्दाघरों में अभी भी सैंकड़ों शवों का दावा किया जाना बाकी है। शव तेजी से सड़ रहे हैं, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

    बता दें कि ट्रेन हादसे में मारे गए बहुत सारे यात्री प्रवासी मजदूर थे। ऐसे में मृतकों के परिजनों को दूसरे राज्यों से ओडिशा आने में समय लग रहा है। लोग धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं और तस्वीर देखकर अपने सगे-संबंधियों की पहचान कर रहे हैं। 

    ओडिशा सरकार ने बाहर के लोगों की सुविधा के लिए मृतकों की पहचान के लिए तीन वेबसाइटों पर उनकी फोटो अपलोड की हैं। सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि परिजन वेबसाइट पर मृतकों की फोटो देखकर शवों की पहचान कर सकते हैं।

    बिहार, झारखंड और बंगाल के लोगों का हो सकता है शव

    राज्य सरकार ने कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य पड़ोसी राज्यों के कई यात्री अक्सर इन यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हैं, इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि अधिकांश शव इन्हीं राज्यों के लोगों की हो सकती है।

    वहीं, ओडिशा सरकार ने सरकारी वेबसाइट पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों की लिस्ट भी जारी की है। इसके साथ ही, मृतकों की फोटो भी अपलोड की गई है।

    राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर भी किया जारी

    इधर, मुख्य सचिव ने कहा है कि शवों की पहचान और स्वीकृति के लिए 18003450061 एक ट्रोल-फ्री नंबर जारी किया गया है। जो लोग शवों की पहचान करने आ रहे हैं, वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हमारे अधिकारी उनकी मदद करेंगे। उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।

    बता दें कि 1929 टोल फ्री नंबर केवल ओडिशा के लोगों के लिए जारी किया गया है। राज्य सरकार ने पार्थिव शरीर को अपने खर्चे पर उनके गंतव्य भेजने का फैसला लिया है।

    अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई-ओडिशा पुलिस

    इधर, ओडिशा पुलिस ने ट्रेन हादसे को लेकर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करनेवालों को चेताया है। 

    ओडिशा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जीआरपी दुर्घटना के कारणों और अन्य सभी पहलुओं की जांच कर ही है।

    ओडिशा पुलिस ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट प्रसारित करने से बचें। अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।