पुरी के ब्रह्मगिरी प्रखंड के घटकुड़ी गांव के पास एक गुफा से मिले 20 मृत विदेशी पक्षी, वन विभाग ने किए जब्त
सर्दियों के दिनों में चिलिका झील (Chilika Lake) में विदेशी पक्षी आते है इनकी निगरानी वन विभाग करता है। कुछ शिकारी घटकुड़ी गांव के पास मौजूद झील से विदेशी पक्षियों का शिकार कर ले जा रहे हैं। वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। वन विभाग (Forest Department) ने पुरी जिले के ब्रह्मगिरी प्रखंड के घटकुड़ी गांव (Ghatkudi village) के पास एक गुफा से 20 विदेशी पक्षियों के शव बरामद किए हैं। जब्त होने वाली सभी पक्षी विदेशी हैं और इनमें शोभलर और नॉर्दर्न, पिंटेल प्रजाति की पक्षी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक सर्दियों के दिनों में विदेशी पक्षियों का आगमन चिलिका झील में होता है। इसमें कुछ विदेशी पक्षी ब्रह्मगिरी भी आ जाती हैं। वन विभाग की टीम इन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए सघन निगरानी करता है। आज सुबह वन विभाग को एक सूत्र से सूचना मिली कि कुछ शिकारी घटकुड़ी गांव के पास मौजूद झील से विदेशी पक्षियों का शिकार कर ले जा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग की टीम ने बिना देरी की किए उक्त जगह पहुंच गई।
वन विभाग के हत्थे अभी नहीं चढ़ा शिकारी
शिकारियों ने वन अधिकारियों को देखते ही पक्षियों को वहीं छोड़ फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने 20 विदेशी पक्षियों के शवों को जब्त करने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि कोई भी शिकारी वन विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा है।
जाल बिछा हो रहा है पक्षियों का शिकार
गौरतलब है कि सर्दी के महीने में चिलिका झील में सात समुंदर पार से हर साल खाद्य की तलाश में आती हैं। कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद अपने देश लौट जाती हैं। चिलिका झील में इन पक्षियों को देखने के लिए सैलानियों में भी उत्साह रहता है। ऐसे में इस समय के दौरान शिकारी भी जगह-जगह जाल बिछाकर इन विदेशी पक्षियों का शिकार करते हैं और इन्हें होटलों में ऊंचे दर पर बेच देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।