Udaipur Rail Bridge Blast: उदयपुर में रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट मामले में चार और आरोपित गिरफ्तार
Oda bridge Blast ओड़ा ब्रिज विस्फोट मामले में चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रेलवे ब्रिज पर विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपित को कई गुना कीमत पर विस्फोटक उपलब्ध कराया गया था।

उदयपुर, जागरण संवाददाता। Udaipur-Ahmedabad Railway Track Blast: उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर ओड़ा ब्रिज विस्फोट के मामले में एटीएस ने गुरुवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये वे लोग है, जो अवैध रूप से मैग्जीन और विस्फोटक सामग्री बेचा करते थे।
इनसे अंकुश और उसके पिता बिहारीलाल सुहालका सरकार की ओर से तय कीमत से तीन गुनी रेट से विस्फोटक खरीदते थे और कई गुना कीमत पर उन्होंने रेलवे ब्रिज पर विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपित को कई गुना कीमत पर विस्फोटक उपलब्ध कराया था। एटीएस अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बिना लाइसेंस के खरीदें जा रहे थे विस्फोटक
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने गुरुवार को प्रतापनगर निवासी पिता लोकेश और उसके बेटे अमित के साथ सेक्टर 4 निवासी भरतराज सेन और मल्लातलाई निवासी अशोक मीणा को गिरफ्तार किया है। ये सभी उदयपुर के रहने वाले हैं।
ये लोग रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपित धूलचंद को विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले अंकुश और उसके पिता बिहारीलाल को विस्फोटक बेचते थे। पता चला है कि बिना लाइसेंस ही बिहारीलाल सुहालका और उसका बेटा अंकुश पिछले 7-8 सालों से चारों आरोपितों से मैग्जीन और विस्फोटक खरीद रहा था।
12 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट
उल्लेखनीय है कि गत 12 नवंबर को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओड़ा रेलवे ब्रिज पर धूलचंद ने अपने रिश्तेदार प्रकाश और एक नाबालिग के साथ मिलकर ब्लास्ट किया था। आरोपितों ने रेलवे ब्रिज को उड़ाने के लिए पटरियों पर विस्फोटक लगाए थे। हालांकि इससे रेलवे ब्रिज तो सुरक्षित र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।