Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ओडिशा में होगी योगी आदित्यनाथ की एंट्री, कटक में चुनावी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित; असम के CM भी करेंगे दौरा

    Updated: Wed, 22 May 2024 01:52 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब ओडिशा दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। योगी आदित्‍यनाथ कटक माहांगा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में आयोजित विशाल संकल्प समावेश को सम्बोधित करेंगे। उनके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी गुरुवार को ओडिशा का दौरा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कई सभाओं में लेंगे हिस्‍सा।

    Hero Image
    गुरुवार को ओडिशा दौरे पर आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    संवाद सहयोगी, कटक। Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ कटक माहांगा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में आयोजित विशाल संकल्प समावेश को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी कुआंपाल में मौजूद भाजपा कार्यालय परिसर में बुधवार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में माहांगा के भाजपा उम्मीदवार सुमंत घडेई ने गण माध्यम को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्‍यनाथ के अलावा ये भी रहेंगे मौजूद

    23 तारीख गुरुवार को दिन के 10 बजे कोलणपुर पंचायत के कुलिआ मैदान में आयोजित होने वाली भाजपा के संकल्प समावेश में योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन सामल, केंद्रापड़ा भाजपा के सांसद उम्मीदवार बैजयंत पंडा के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।

    इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के चुनाव संचालन संयोजन अन्नदा प्रसाद सिंह, जयपुर मंडल अध्यक्ष सुशांत महांति, सहसंयोजक मीनकेतन दास, अमीय पंडा प्रमुख मौजूद थे ।

    गुरुवार को ओडिशा दौरे पर असम के सीएम भी

    वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी करंजिया, धामनगर, बड़चना और बालीकुदा में सभाओं में हिस्सा लेंगे।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी गुरुवार को ओडिशा का दौरा करेंगे और देवगड़, बड़बिल, चौद्वार और बडम्बा में सभा करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    Sambit Patra Controversy : महाप्रभु पर बयान को लेकर संबित पात्रा का पश्चाताप, तीन दिन तक रखने जा रहे उपवास

    क्‍या ओडिशा में आने वाला है भयंकर तूफान? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मछुआरों को तट पर जल्‍द लौटने की सलाह