Odisha: बेटे की हरकतों से तंग आया पिता, परिवार के सामने दी खौफनाक मौत
कोइडा में पिता के कुल्हाड़ी के हमले में बेटे की मौत हो गई है। घटना कोइड़ा थाना क्षेत्र के कमांड गांव के नायक साही की है। कमांड गांव के आरोपी गोपीनाथ नायक शाम को अपने बेटे और पूरे परिवार के साथ घर पर बैठे थे तभी उनके बेटे सुशांत नायक के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

संवाद सूत्र, कोइड़ा: ओडिशा के कोइडा में पिता के कुल्हाड़ी के हमले में बेटे की मौत हो गई है। घटना कोइड़ा थाना क्षेत्र के कमांड गांव के नायक साही की है।
क्या था पूरा मामला
कमांड गांव के आरोपी गोपीनाथ नायक शाम को अपने बेटे और पूरे परिवार के साथ घर पर बैठे थे, तभी उनके बेटे सुशांत नायक के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्से में आकर सुशांत के पिता सहित परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी गई। आनन-फानन में पिता गोपीनाथ नायक ने कुल्हाड़ी लाकर अपने बेटे की गर्दन पर वार कर दिया था , जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा तथा छटपटाने लगा।
अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
जानकारी होने पर पड़ोसी उसे कोइड़ा सामूहिक केंद्र ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।
गुरुवार को सुशांत की मौत हो गई। इस संबंध में कोइड़ा पुलिस ने 77/23 हत्या का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों के मुताबिक, बेटा सुशांत रोज नशे में घर लौटता था और उसके साथ मारपीट करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।