Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: राजगांगपुर में ICICI बैंक के सामने सुरक्षा गार्ड ने गलती से दबाया बंदूक का ट्रिगर, 3 की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 07:43 PM (IST)

    ओडिशा में राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर गुरुवार को नगदी ले जाने वाली कैश वैन में तैनात एनएनआईबी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड रंजित सिंह की बंदूक से चली गोली के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    बैंक के नगदी वैन के सुरक्षा गार्ड की बंदूक से निकली गोली से तीन लोग घायल।

    संवाद सूत्र, राजगांगपुर: ओडिशा में राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर गुरुवार को नगदी ले जाने वाली कैश वैन में तैनात एनएनआईबी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड रंजित सिंह की बंदूक से चली गोली के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे घटी घटना

    सूचना के मुताबिक, वैन में रंजीत सिंह के साथ एक और गार्ड मुकुट लाकड़ा भी था। घटना के समय वैन आईसीआईसीआई बैंक से कैश लेकर राउरकेला आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य शाखा पैसे जमा करने जाने वाली थी।

    इसी बीच, रंजीत सिंह बंदूक को मुकुट लाकड़ा के पास छोड़कर पेशाब करने चला गया। लौटने पर रंजीत जैसे मुकुट लाकड़ा के पास रखी अपनी बंदूक उठाने लगा, तभी अचानक उसकी उंगली से बंदूक की ट्रिगर दब गई।

    बंदूक से निकली गोली की चपेट में आने से मोहम्मद इलियास (40), अनुराग तांती (25) और सीता लकड़ा जख्मी हो गए।

    अनुराग तांती राउरकेला रेफर

    तीनों को आननफानन में राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों का प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायल अनुराग तांती को राउरकेला जनरल हॉस्पिटल भेज दिया। पैर और छाती के नीचे छर्रा लगने से अनुराग तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

    अर्बन को-ऑपैरेटिव बैंक का एजेंट हैं अनुराग

    अनुराग तांती अर्बन को-ऑपैरेटिव बैंक का एजेंट है। वह रोजाना ग्राहकों से पैसे कलेक्ट कर बैंक में जमा करता है। रोज की तरह आज भी अनुराग तांती ग्राहकों से लिए पैसे जमा करने को आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर स्थित अर्बन कॉपरेटिव बैंक जा रहा था, तभी यह घटना घटी।

    छानबीन में जुटी पुलिस

    इस घटना को लेकर कुछ घंटो तक पुरे शहर में स्थानीय लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ था । इधर, पुलिस इस घटना को लेकर नगदी पूर्ति वैन की ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड रंजीत सिंह को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही  है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन करने में जुटी है।