Odisha Accident: राउरकेला में भीषण सड़क हादसा, हाइवा-ऑटो की टक्कर में पांच की मौत; पिकनिक मना घर लौट रहे थे सभी
राउरकेला में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवा-ऑटो की जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुंदरगढ़ सदर थाना इलाके के पास हुआ। ये लोग पिकनिक मना घर लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाइवा और ऑटो की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार दोपहर सुंदरगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। सभी पिकनिक मना कर घर लौट रहे थे।
मृतक दो परिवारों के थे। इनमें एक परिवार की मुनसन खातून (48) और उनकी पोती इनायत (4), दूसरे परिवार की इशरत खातून (42) व उसकी बेटी मुस्कान (19) और ऑटो चालक मोहम्मद सज्जाद शामिल है। वहीं, इशरत की दूसरी बेटी सोनी (14) समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ सदर थाना स्थित बगीचा पाड़ा के कुछ लोग आज सुबह पिकनिक के लिए तेलेंडीह स्थित सरस्वती नाला गए हुए थे। पिकनिक मनाने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे ऑटो से घर लौट रहे थे। वापस लौटते समय ऑटो को हाइवा ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो खेत में पलट गई। इस दौरान पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दोनों ही गाड़ी दुर्घटना के बाद 20 फीट नीचे खेत में जा गिरे। जेसीबी लगाकर कीचड़ में फंसी गाड़ियों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
अब तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो अन्य शव वाहन के अंदर फंसे हुए हैं। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।

आस-पास के लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सदरथाना बलिजोड़ी चौक और दुर्घटनास्थल (तेलेंडीही) पर सड़क जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है।
ये भी पढ़ें: Odisha Crime: कटक में 7वीं कक्षा के छात्र की गला रेत हत्या, गांव के तालाब से बरामद हुआ शव; परिवार में मचा कोहराम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।