Pahalgam Terror Attack: ओडिशा के प्रशांत सत्पथी का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए प्रशांत सत्पथी का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। मृतक की पत्नी और 9 ...और पढ़ें

लावा पांडे, बालेश्वर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्माीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोग गुस्से में हैं। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने की मांग की है। वहीं, मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आज सुबह करीब 6:00 बजे अपनी जन्मभूमि बालेश्वर के ईशानी गांव के रहने वाले प्रशांत सत्पथी का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा वहां पर पहले से मौजूद हजारों के तादाद में ग्राम वासी, राजनेता, प्रशासन से जुड़े अधिकारी तथा उनके करीबी रिश्तेदार सभी की आंखें नम हो गई थी।
कोई भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था
प्रशांत का पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए लोग काफी व्याकुल थे। वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं, क्या वयस्क , अपने गांव के लाल को इस हालत में देख कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं था।

दहाड़ मारकर रोते प्रशांत सत्पथी के भाई

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल
मृतक प्रशांत की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी अपने 9 वर्षीय बेटे के साथ मृतक पति के दोनों हाथों को अपने हाथों में पकड़ कर शायद कुछ कह रही थी। शायद वह यही कह रही थी कि आप हमें इतनी जल्दी छोड़ कर क्यों चले गए? यह दृश्य देख वहां पर खड़े सारे लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
काफी हृदय विदारक इस दृश्य का शब्दों के जरिए बयां नहीं किया जा सकता था । उनके बड़े भाई तथा उनके परिवार के सारे लोग उनकी बहनें और उनके बच्चे स्वर्गीय प्रशांत से लिपटकर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। बारी-बारी से लोग प्रशांत के मृत शरीर पर पुष्प अर्पण कर रहे थे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी बालेश्वर पहुंच आतंकवादियों द्वारा मारे गए प्रशांत सतपति की घर पहुंचे तथा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पण किया।
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा Disha Patani की फौजी बहन का गुस्सा, बोलीं - 'अब जंग होने दो'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।