Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: छह माह की बच्ची को बैग में डालकर बस के पहिये के नीचे छोड़ भागा पिता, हेल्‍पर ने देखा तो रो पड़ी मासूम

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 08:53 PM (IST)

    Odisha News क्योंझर जिले के चंपुआ में बस स्टैंड में बस के पहिये के नीचे छह महीने की एक बच्ची को एक पिता द्वारा छोड़कर भाग जाने की घटना सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक इस बच्ची को धबलेश्वर नाम की एक निजी बस के पहिये के नीचे से पाया गया जो चंपुआ स्थित बस स्टैंड पर रात भर रुकी थी।

    Hero Image
    बस के पहिये के नीचे से बरामद हुई बच्‍ची।

    संवाद सूत्र, जैंतगढ़/भुवनेश्‍वर। क्योंझर जिले के चंपुआ में बस स्टैंड में बस के पहिये के नीचे छह महीने की एक बच्ची को एक पिता द्वारा छोड़कर भाग जाने की घटना सामने आयी है।
    जानकारी के मुताबिक, इस बच्ची को धबलेश्वर नाम की एक निजी बस के पहिये के नीचे से पाया गया जो चंपुआ स्थित बस स्टैंड पर रात भर रुकी थी।
    घटगांव से चंपुआ तक चलने वाली यह बस शाम को चंपुआ पहुंची। वाहन के हेल्पर गुडू महाराणा ने बताया कि रात करीब 9 बजे वाहन के पहियों की जांच कर रहा था, तभी उसे पहिए के नीचे एक बैग दिखाई दिया। बैग के अंदर देखा तो बच्ची ने रोना शुरू कर दिया।

    बच्‍ची के शरीर में हो गई थी पानी की कमी

    उन्होंने तुरंत इस संबंध में मौजूद स्थानीय लोगों को सूचित किया और चंपुआ थाने को सूचना दी। खबर मिलते ही चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद करते हुए पास के चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया।
    बच्ची बहुत कमजोर हो गई थी और डी-हाईड्रेशन से पीड़ित थी। हालांकि, रात में स्लाइन, दवा और खाना देने के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की स्थिति अच्छी है। आशंका है कि बच्ची के किसी रिश्तेदार ने उसे बैग में भरकर बस के पहिये के नीचे छोड़ दिया और भाग गया।

    चंपुआ मेडिकल सेंटर में बच्‍ची की हो रही देखभाल

    बरामद की गई बच्ची को अभी चंपुआ मेडिकल सेंटर के एनआरसी सेंटर में रखा गया है। वहां के स्टाफ और नर्सें बच्ची की देखभाल कर रहे हैं। उधर, पुलिस की ओर से बच्ची की पहचान कराने की कोशिशों के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका है।
    यह भी पढ़ें -
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner