Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा के विकास को मिलेगी रफ्तार, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और 15 जिलों में बनेगा हेलीपोर्ट

    Updated: Sat, 03 May 2025 02:26 PM (IST)

    लोकसेवा भवन में विमानन और नेटवर्क निर्माण प्रबंधन पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की पीएम मोहन चरण माझी ने अध्यक्षता की। बैठक में सीएम ने पारादीप में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना तथा पुरी में श्रीजगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसजेआइए) के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। इसके साथ ही 15 जिलों में हेलीपोर्ट बनाने की भी चर्चा की गई।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लिए कई बड़े फैसले

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार राज्य में विमानन क्षेत्र को मजबूत और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोकसेवा भवन में 'विमानन और नेटवर्क निर्माण प्रबंधन' पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी हवाई अड्डे के काम में तेजी लाने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने पारादीप में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना तथा पुरी में श्रीजगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसजेआइए) के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया।

    इसके अलावा राउरकेला हवाई अड्डे के उन्नयन और राज्य के अन्य प्रमुख हवाई अड्डों जैसे जयपुर, दांडबोश, रंगइलुंडा, गोतम, सतीभाटा, रायसुंआ, तुषरा, जमादारपाली, मालकानगिरि, अमरडा रोड और उत्केला के विकास पर भी जोर दिया गया।

    15 जिलों में हेलीपोर्ट निर्माण पर चर्चा

    राज्य के 15 जिलों में हेलीपोर्ट निर्माण की योजना पर भी चर्चा हुई, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। ढेंकानाल के बिराशोल स्थित एयरस्ट्रिप पर बीजू पटनायक विमानन केंद्र के विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। इस विकास कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    मुख्यमंत्री माझी ने हवाई अड्डों, हेलीपैड और ड्रोन हब्स की स्थापना कर ओडिशा को एक वैश्विक विमानन केंद्र बनाने के दृष्टिकोण से योजना बनाने पर जोर दिया।

    उन्होंने मौजूदा हवाई अड्डों की कार्यदक्षता और आधुनिकीकरण को भी आवश्यक बताया। बैठक में विमानन निदेशालय के पुनर्गठन, राष्ट्रीय हवाई अड्डों के उन्नयन, उड़ान कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा कुशल मानव संसाधन के विकास पर भी चर्चा की गई।

    इस बैठक में वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव निकुंज बिहारी धल, उद्योग विभाग के सचिव हेमंत शर्मा, परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव ऊषा पाढ़ी, वित्त सचिव शाश्वत मिश्र, लोक निर्माण विभाग के सचिव वीर विक्रम यादव, इपिकल के एमडी भूपिंदर सिंह पुनिया और सिविल एविएशन निदेशक देवदत्त सुरंजिता जेना उपस्थित रहीं।

    ये भी पढ़ें

    Odisha Metro: खुशखबरी! भुवनेश्वर एयरपोर्ट से कटक SCB मेडिकल तक चलाई जाएगी मेट्रो, तैयार हो रहा नया DPR

    Odisha News: पूरे ओडिशा में मजदूरों के लिए खोले जाएंगे प्रतीक्षा केंद्र, भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन