Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Metro: खुशखबरी! भुवनेश्वर एयरपोर्ट से कटक SCB मेडिकल तक चलाई जाएगी मेट्रो, तैयार हो रहा नया DPR

    Updated: Fri, 02 May 2025 03:59 PM (IST)

    राज्य सरकार ने भुवनेश्वर और कटक के बीच मेट्रो चलाने का बड़ा फैसला लिया है। अब मेट्रो भुवनेश्वर एयरपोर्ट से त्रिशूलिया की जगह कटक बस स्टैंड और एससीबी मेडिकल तक जाएगी। आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है। आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इसके लिए नई डीपीआर तैयार की जा रही है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने भुवनेश्वर और कटक के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला लिया है। मेट्रो ट्रेन की यात्रा को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से त्रिशूलिया के बजाय कटक बस स्टैंड और कटक बड़ामेडिकल तक बढ़ाया जाएगा।

    आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है। मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि मेट्रो के लिए कमेटी बनाई गई है।

    नई डीपीआर की जा रही तैयार

    समिति देश के विभिन्न महानगरों में चल रहे मेट्रो सेवा की पड़ताल कर रही है। नई डीपीआर तैयार की जा रही है। मेट्रो परियोजना राज्य एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इससे पहले भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्राधिकरण ने कहा था कि बहुप्रतीक्षित भुवनेश्वर मेट्रो ट्रेन परियोजना पर काम 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के लिए विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के परीक्षण किए गए हैं। लैब ने सतह से 50 से 60 फीट नीचे मिट्टी का परीक्षण किया है।

    सतह से किया जाएगा रोल आउट

    भुवनेश्वर में मेट्रो रेल को सतह से 13 फीट की ऊंचाई पर रोल आउट किया जाएगा। राजमहल, जयदेव विहार और बारंग में इसकी ऊंचाई आवश्यकता के अनुसार होगी। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एससीबी तक विभिन्न स्थानों पर यात्रियों के लिए स्टेशन होंगे।

    शुरुआत और अंतिम दोनों स्टेशनों के बीच कैपिटल हॉस्पिटल, शिशु भवन चौराहा, बापूजी नगर, भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन, राममंदिर चौराहा, बाणी विहार, आचार्य विहार चौराहा, जयदेव विहार चौराहा, जेवियर चौराहा, रेल सदन, डमणा चौराहा, पटिया चौराहा, केआईआईटी चौक, नंदन विहार, रघुनाथपुर, नंदनकानन चिड़ियाघर, फुलपोखरी, त्रिशूलिया स्टेशन होंगे।

    इसके बाद खुर्दा और कटक के साथ-साथ भुवनेश्वर और कटक शहरों और अन्य क्षेत्रों में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha News: पूरे ओडिशा में मजदूरों के लिए खोले जाएंगे प्रतीक्षा केंद्र, भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

    Puri Rath Yatra: पुरी रथयात्रा में पहली बार तैनात किए जाएंगे निजी सुरक्षा कर्मी, लोगों ने उठाए सवाल