Odisha News: 'ममता बनर्जी फैसला वापस लें', पद्मश्री अवार्डी पश्चिम बंगाल की CM से किस बात की कर रहे रिक्वेस्ट?
पश्चिम बंगाल के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को धाम कहने को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में एक ओर जहां पश्चिम बंगाल सरकार और ओडिशा सरकार आमने-सामने हैं। वही दूसरी ओर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी इसे गलत बताया है। उन्होंने ममता सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है।

एएनआई, भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को जगन्नाथ धाम कहे जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में ओडिशा और बंगाल सरकार आमने सामने हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने किया मंदिर बनने का स्वागत
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दीघा में भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनाया गया है, ये बहुत अच्छी बात है। बंगाल सरकार की ओर से उठाया गया अच्छा कदम है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से घोषणा की है कि दीघा जगन्नाथ धाम है, जो कि गलत है। इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है और हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं।
देश में 4 धाम
सुदर्शन पटनायक ने कहा कि देश में 4 धाम हैं और पुरी जगन्नाथ धाम उनमें से एक है। इन चार धाम के चार शंकराचार्य है। दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर को मंदिर बोलना सही है, लेकिन धाम बोलना गलत है।
ममता बनर्जी से की अपील
सुदर्शन पटनायक ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार से अपील करता हूं कि कृपया इस फैसले को वापस लें। दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को गुमराह करना और भ्रमित करना सही नहीं है।
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि देश-दुनिया के साथ पश्चिम बंगाल में भी भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं। उनकों भ्रमित करना सही नहीं है। जगन्नाथ मंदिर बनाना सही है, लेकिन जगन्नाथ धाम बोलना गलत है। जगन्नाथ भगवान के भक्तों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
#WATCH | पुरी: दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा, "...मंदिर का हम स्वागत करते हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि दीघा में भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनाया गया है... लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने… pic.twitter.com/NfMs4YDrJe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।