Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puri Rath Yatra: पुरी रथयात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, सभी भक्तों का किया जाएगा 5 लाख रुपये का बीमा

    Updated: Fri, 02 May 2025 03:14 PM (IST)

    पुरी में रथ यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय आरडीसी बी. परमेश्वरम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रथ निर्माण स्वास्थ्य स्वच्छता बिजली और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। 27 जून को आयोजित रथ यात्रा के दौरान 365 विशेष ट्रेनें चलेंगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुरी नगर पालिका ने भक्तों के लिए 5 लाख रुपये का बीमा करने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    पुरी रथयात्रा के समय सभी भक्तों के लिए होगा पांच लाख रुपये का बीमा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Puri Rath Yatra Insurance: विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा 27 जून को आयोजित की जाएगी।केंद्रीय आरडीसी बी.परमेश्वरम ने की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के लिए पहली समन्वय बैठक पुरी टाउन हॉल में आयोजित की गई, जिसमें पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वांई, एसपी विनीत अग्रवाल, आईजी सेंट्रल जोन, रेलवे पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से रथ की लकड़ी की आपूर्ति, रथों के निर्माण, नीति क्रियान्वयन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति जैसे 21 मुद्दों पर चर्चा की गई।पुरी नगर पालिका में चंदन यात्रा में 10 भक्तों के लिए जबकि रथयात्रा के समय सभी भक्तों के लिए 5 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा।

    रथयात्रा के लिए रथ रस्सी, अणवसर के लिए 168 किलो झुना, 300 किग्रा. चंदन लकड़ी रखी गई है।रथ के निर्माण के लिए 865 लकड़ी की आवश्यकता होती है, इसमें से पिछले साल के 51 टुकड़े बचे हुए हैं।

    मंदिर के नीति प्रशासक जितेंद्र साहू ने बताया कि खपुरिया आरा मिल के लिए आवश्यक लकड़ी के 418 टुकड़ों में से 157 पीस और रथखला के लिए आवश्यक 396 लकड़ी के टुकड़ों में से 169 पहले ही आ चुकी हैं।बैठक में स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई।

    रथयात्रा के दौरान स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि 140 और बेड, 33 पशु चिकित्सा केंद्र और पांच फूड इंस्पेक्टर अन्य जिले से मंगाए जाएंगे।

    इसी तरह रथयात्रा में अनुशासित नीति, भीड़ नियंत्रण, विभिन्न विभागों की सेवा के संबंध में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के साथ निर्णय लिए गए हैं।

    बैठक में खासतौर पर स्वास्थ्य और बिजली आपूर्ति पर चर्चा की गई।रथ यात्रा के दौरान 365 विशेष ट्रेनें चलेंगी।बड़दांड में दिव्यांगों के दर्शन के लिए पांच-सात स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। आरडीसी ने कहा कि श्री जगन्नाथ वन परियोजना के लिए डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।बड़दांड के दोनों ओर नालों की सफाई का काम शुरू हो गया है।

    रेडक्रॉस रोड समेत चौराहा नाले और बड़दांड की सफाई का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा। बड़दांड को 15 जोन में बांटा गया है।14 जलमग्न क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। जून तक बड़दांड को जोड़ने वाली गलियों और नालियों की सफाई पूरी कर ली जाएगी।रथयात्रा के दौरान स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।

    पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बड़दांड के दोनों ओर और भीड़-भाड़ वाली जगहों, मंदिर के आसपास व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जाएगी।

    बैठक में बिजली के मुद्दे पर चर्चा की गई। तीन ग्रिड और सात सबग्रिड के माध्यम से शहर में बिजली की आपूर्ति की जा रही है।टाटा पावर के अधिकारियों को बिजली की समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।

    रथयात्रा के दौरान निर्धारित रेट चार्ट पर स्पेशल बसें चलेंगी, हादसों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर क्रेन की तैनाती की जाएगी।ट्रेन के समय और जानकारी प्रदान करने के लिए वीडियो वाल के साथ टिकट बुकिंग काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी।

    कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए हर साल की तरह पर्याप्त पुलिस तैनाती होगी।मालतीपाटपुर और तालबणिया में बसों की पार्किंग की जाएगी।130 नियमित बसों के साथ अतिरिक्त बसें चलेंगी।

    बैठक में राष्ट्रीय पल्लीश्री मेले को भोलानाथ विद्यापीठ से स्थानांतरित नहीं करने का प्रस्ताव रखा गया।आरडीसी और कलेक्टर ने विभागों द्वारा पहली समन्वय बैठक में किए गए वादों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Puri Rath Yatra: पुरी रथयात्रा में पहली बार तैनात किए जाएंगे निजी सुरक्षा कर्मी, लोगों ने उठाए सवाल

    Odisha News: पूरे ओडिशा में मजदूरों के लिए खोले जाएंगे प्रतीक्षा केंद्र, भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन