Odisha: हैदराबाद में BRS का विलय महोत्सव आज, पूर्व CM गिरिधर गमांग समेत कई आदिवासी नेता पार्टी में होंगे शामिल
Odisha News भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शुक्रवार दोपहर हैदराबाद में विलय महोत्सव का आयोजन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग की पत्नी और पूर्व सांसद हेमा गमांग और बेटे शिशिर गमांग आज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल होंगे।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शुक्रवार दोपहर हैदराबाद में विलय महोत्सव का आयोजन किया है। ओडिशा के कई नेता इसमें शामिल होने वाले हैं। बसों और ट्रेनों से बड़ी संख्या में नेताओं के हैदराबाद पहुंचने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग की पत्नी और पूर्व सांसद हेमा गमांग और बेटे शिशिर गमांग आज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल होंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में औपचारिक रूप से बीआरएस में सम्मिलित होंगे।
जयराम पांगी भी होंगे शामिल
कोरापुट जिले के 40 साल से गैर कांग्रेसी आदिवासी नेता रहे जयराम पांगी भी आज बीआरएस में शामिल होंगे। इसके अलावा नवनिर्माण किसान संगठन के कुछ कार्यकर्ता भी विलय महोत्सव में भाग लेंगे और औपचारिक रूप से बीआरएस का हिस्सा बनेंगे।
नए राजनीतिक समीकरण बनने के मिले संकेत
बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव से शिष्टाचार मुलाकात के बाद गिरिधर, जयराम और शिशिर ने नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत दिए हैं। भाजपा छोड़ने के बाद वह एक नए राजनीतिक साथी की तलाश में थे। राजनीतिक आकलन कुछ दिन पहले बीआरएस प्रमुख से मुलाकात के बाद शुरू हुआ।
हालांकि, दो वरिष्ठ नेताओं जयराम और गिरिधर ने बीआरएस में शामिल होने के बारे में नपे-तुले अंदाज में प्रतिक्रिया दी।आखिरकार आज जयराम पांगी ने एक वीडियो जारी कर चर्चा पर ब्रेक लगा दिया और 27 जनवरी को बीआरएस ज्वाइन करने की घोषणा कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।