Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में एक बार फिर जवानों और उग्रवादियाें के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, नक्‍सली कैंप ध्‍वस्‍त; कई फरार

    ओडिशा के बौद्ध बुढ़ाखोल जंगल में एसओजी जवानों और नक्‍सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान जवानों ने नक्सल कैंप से आईईडी लैंडमाइन बिजली के तार और कई विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है। जंगल में नक्‍सली कैंप होने का पता चलने के बाद जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। तभी नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवानों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    एसओजी जवान एवं नक्सल मुठभेड़, नक्सल कैंप ध्वस्त, नक्सली फरार।

    जासं, भुवनेश्वर। ओडिशा से नक्सल गतिविधि को काफी हद तक नियंत्रण में ला दिया गया है, मगर अभी भी कुछ जगहों पर बीच-बीच में नक्सली अपनी उपस्थिति जाहिर करते रहे हैं। इसी क्रम में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने बौद्ध बुढ़ाखोल जंगल में एक नक्सली कैंप के बारे में पता चलते ही कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही जवानों ने नक्सल कैंप से आईईडी लैंडमाइन, बिजली के तार और कई विस्फोटक सामग्री जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2-3 घंटे तक होती रही दोनों पक्षों में गोलीबारी

    एसओजी के जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सली कंधमाल थाना अन्तर्गत बूढ़ाखोल माताकुपा जंगल में डेरा डाले हुए हैं। इसके बाद जवानों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया।

    जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीबन 2 से 3 घंटे तक जंगल में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। इसके बाद नक्सली ने उक्त जगह को छोड़कर जंगल में भाग गए हैं।

    मौके से बरामद हुई ये सारी चीजें

    मौके से आईईडी लैंडमाइन, बिद्युत तार के साथ कई विस्फोटक सामग्री को जवानों ने जब्त करने के साथ ही एसओजी जवान कांबिंग आपरेशन जारी रखे हैं।

    यह भी पढ़ें: सीएम पटनायक ने कर दिया जगन्‍नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन, 330 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण; देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: ग्राहक से ठगी ऑनलाइन शॉपिंग साइट को पड़ा भारी, कन्‍ज्‍यूमर कोर्ट ने लगाया हजारों का जुर्माना; ऐसे कर सकते हैं फोरम में संपर्क