Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पटनायक ने कर दिया जगन्‍नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन, 330 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण; देखें वीडियो

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 03:49 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना का लोकार्पण कर दिया। वेद मंत्रोच्चारण घंट-घंटा की ध्वनि तथा जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा जगन्‍नाथ धाम गूंज उठा। इस दौरान गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव मंदिर के वरिष्ठ सेवक के साथ फाइव टी व नवीन ओडिशा अध्यक्ष वी.के.पांडियन मुख्य सचिव पीके.जेना भी उपस्थित रहे। इसी के साथ पुरी जगन्‍नाथ धाम में एक नया अध्‍याय जुड़ गया।

    Hero Image
    सीएम पटनायक ने कर दिया जगन्‍नाथ हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन।

    जागरण टीम, पुरी। पुरी जगन्नाथ धाम में ऐतिहासिक मंदिर परिक्रमा परियोजना के लोकार्पण के साथ ही बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है। मंदिर के चारों द्वार पर चल रही महायज्ञ में गजपति महाराज ने पूर्णाहुति दी गई। निर्धारित समय के अनुसार वेद मंत्रोच्चारण, घंट-घंटा की ध्वनि तथा जय जगन्नाथ के जयकारे के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने परिक्रमा परियोजना का लोकार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों साधु संत ने मंदिर परिक्रमा में लिया भाग

    इस अवसर पर गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव, मंदिर के वरिष्ठ सेवक के साथ फाइव टी व नवीन ओडिशा अध्यक्ष वी.के.पांडियन, मुख्य सचिव पीके.जेना उपस्थित रहे।

    मंदिर परिक्रमा मार्ग का उद्घाटन करने के बाद खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंदिर परिक्रमा की। मुख्यमंत्री के साथ संकीर्तन मंडली नृत्य गीत कर रही थी तो वहीं मुख्यमंत्री के साथ देश भर से आए साधू संत एवं हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर परिक्रमा में भाग लिया। पूरा वातावरण जगन्नाथ मय बन गया था।

    निर्धारित समय पर उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्‍यमंत्री

    जानकारी के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुरी पहुंचे और मंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन किया।

    इसके बाद 1.30 से 2 बजे के बीच गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव तीन दिवसीय यज्ञ में पूर्णाहुति दी। पूरा जगन्नाथ धाम वेद मंत्र, संकीर्तन एवं हुलहुली की ध्वनि से पूरा जगन्नाथ धाम गूंजयमान रहा।

    330 करोड़ से जगन्नाथ परिक्रमा काॅरिडोर का निर्माण

    गौरतलब है कि 330 करोड़ रुपये की लागत से जगन्नाथ परिक्रमा कारिडोर का निर्माण किया गया है। परिक्रमा मार्ग की परिधि 1 किलोमीटर 300 मीटर है। मंदिर के चारों ओर इसके गलियारे की चौड़ाई 75 मीटर है, जिसमें पार्क, पूजा मंडप, शौचालय, बैठने के लिए बेंच, मोबाइल चार्जिंग स्टैंड, जूता स्टैंड आदि की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें: ग्राहक से ठगी ऑनलाइन शॉपिंग साइट को पड़ा भारी, कन्‍ज्‍यूमर कोर्ट ने लगाया हजारों का जुर्माना; ऐसे कर सकते हैं फोरम में संपर्क

    यह भी पढ़ें: जुबिन नौटियाल का उड़िया भजन तेजी से हो रहा वायरल, खुद सीएम पटनायक ने कर दी तारीफ; धुन सुनकर आप भी हो जाएंगे दीवाने