Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cuttack Election News: कटक में 25 मई को इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, इस दिन से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 05:17 PM (IST)

    कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटों पर 25 मई को और जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अधीन आने वाली निआली विधानसभा क्षेत्र केंद्रापड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली सालेपुर और माहांगा विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मतदान एक जून को होगा। वहीं 25 मई को होने वाले चुनाव को लिए 29 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

    Hero Image
    कटक में 25 मई को इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान (File Photo)

    संवाद सहयोगी, कटक। Cuttack ELection News: कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली 7 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 25 मई को और जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली निआली विधानसभा क्षेत्र, केंद्रापड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली सालेपुर और माहांगा विधान सभा चुनाव क्षेत्र में मतदान एक जून को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि मई 25 मई के चुनाव के लिए 29 अप्रैल से विज्ञप्ति जारी की जाएगी एवं उसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया शुरू होगी।

    29 अप्रैल को इन विधानसभा सीटों से होगा नामांकन दाखिल

    29 अप्रैल से 6 मई तक कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन रहने वाली 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र अर्थात बारबाटी कटक, चौद्वार कटक, कटक सदर, बांकी, आठगड़ और बड़ंबा चुनाव क्षेत्र के लिए तमाम विधायक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    सुविधा एप के माध्यम से नामांकन पत्र करेंगे दाखिल

    दिन के 11 से अपराह्न 3 बजे के अंदर नामांकन दाखिल पत्र दाखिल करने की समय सीमा रखी गई है। उसके साथ-साथ ऑनलाइन में भी उम्मीदवार "सुविधा" आप के माध्यम से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। लेकिन जो लोग ऑनलाइन में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, उन्हें स्टॉल दिया जाएगा।

    उसी के अनुसार वह रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उसका हार्ड कॉपी दाखिल करेंगे। हालांकि कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए कटक जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर के जिम्मेदारी पर रहेंगे। उनके कार्यालय में लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रार्थी यां उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    कटक सदर उप जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर के पास उम्मीदवार पत्र करेंगे दाखिल

    जिले के बारबाटी कटक और चौद्वार कटक के लिए कटक सदर उप जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। उनके पास यह दो चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

    ठीक उसी प्रकार कटक सदर के लिए अतिरिक्त उप जिलाधीश शिव टप्पो रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। उनके कार्यालय में सदर चुनाव क्षेत्र के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    आठगड़ और बड़ंबा चुनाव क्षेत्र में 29 से 6 मई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

    आठगड़ उप जिलाधीश आठगड़ और बड़ंबा चुनाव क्षेत्र के लिए रिटर्निग ऑफिसर होंगे। उनके समक्ष यह दो चुनाव क्षेत्र बड़ंबा और आठगड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

    ठीक उसी प्रकार बांकी उप जिलाधीश बांकी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। अप्रैल 29 तारीख से नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू होकर मई 6 तारीख तक चलेगी।

    9 मई को अंतिम सूची होगी जारी 

    मई 7 तारीख को नामांकन पत्र जांच की प्रक्रिया चलेगा। मई 9 तारीख को नामांकन पत्र वापस लेने की आखरी तारीख तय की गई है और उसी दिन ही अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

    माहंगा और सालेपुर चुनाव क्षेत्र में नामांकन के लिए 7 मई को जारी होगी विज्ञप्ति

    ठीक उसी प्रकार केंद्रपड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधिनियम रहने वाली माहंगा और सालेपुर चुनाव क्षेत्र एवं जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन आने वाली निआली विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए मई 7 तारीख को विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।

    नामांकन पत्र की तारीख

    7 से 14 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने का आखरी तारीख मई 17 तारीख रखा गया है। उसी दिन अंतिम सूची भी प्रकाशित की जाएगी और वहां एक जून को मतदान होगा।निआली के लिए अतिरिक्त उप जिलाधीश रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। उनके कार्यालय में तमाम उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे।

    सालेपुर और माहांग चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर

    सालेपुर और माहांगा चुनाव क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिलाधीश उमाकांत राज रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। उनके कार्यालय में दो चुनाव क्षेत्र सालेपुर और माहांगा विधानसभा के तमाम उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे।

    ये भी पढे़ं-

    Odisha News: ओडिशा में 13 मई को 4 लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, अब तक कुल इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन

    ओडिशा के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी के साथ नजर आएंगे 40 स्टार प्रचार; लिस्‍ट में ये शामिल