Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में 13 मई को 4 लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, अब तक कुल इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 03:46 PM (IST)

    आगामी 13 मई को चौथे चरण में ओडिशा के पहले चरण का मतदान होगा और इस चरण में ओडिशा की 4 लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर अब तक कुल 305 उम्मीदावारो ने नामांकन किया है। कालाहांडी नवरंगपुर बरहमपुर और कोरापुट चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 20 मई को देश में पांचवे चरण के दिन ओडिशा में दुसरे चरण का मतदान होगा।

    Hero Image
    ओडिशा में 13 मई को 4 लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Lok Sabha Election: ओडिशा में पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा।इस चरण में कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर और कोरापुट चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

    चुनाव आयोग के अनुसार, चार लोकसभा सीट के लिए 39 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कालाहांडी लोकसभा सीट के लिए 11, नवरंगपुर लोकसभा सीट के लिए 4, बरहमपुर लोकसभा सीट के लिए 11 और कोरापुट लोकसभा सीट के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरहमपुर विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

    इन चार लोकसभा क्षेत्रों की 28 विधानसभा सीटों के लिए 266 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।सबसे अधिक 20 उम्मीदवारों ने बरहमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया है।

    इसके बाद ओडिशा में दुसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा। इन सीटों पर नामांकन के लिए विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी गई है।

    सुबह 7 बजे से 4 बजे तक होगा मतदान

    दुसरे चरण में बरगढ़, सुन्दरगढ़, बलांगीर, कंधमाल एवं आसिका यानी पांच लोकसभा सीट तथा इस संसदीय क्षेत्र में आने वाली 35 विधानसभा सीट पर मतदान होगा। बरगढ़ के पद्मपुर में सुबह 7 से अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगा।

    कटक में 25 मई को होगा मतदाना

    वहीं कटक लोकसभा की 7 विधानसभा सीटों पर 25 मई को और जगतसिंहपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र की निआली विधानसभा क्षेत्र, केंद्रापड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अधीन आने वाली सालेपुर और माहांगा विधान सभा चुनाव क्षेत्र में एक जून को मतदान होगा।

    हालांकि इस 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी होगी। उसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 29 अप्रैल से 6 मई तक कटक लोकसभा चुनाव क्षेत्र अधीन आने वाली 6 विधानसभा चुनाव क्षेत्र बारबाटी कटक, चौद्वार कटक, कटक सदर, बांकी, आठगड़ और बड़ंबा सीट से कई उम्मीदवार विधायक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Amit Shah : आज ओडिशा में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे अमित शाह, सोनपुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

    ओडिशा के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी के साथ नजर आएंगे 40 स्टार प्रचार; लिस्‍ट में ये शामिल