Move to Jagran APP

ओडिशा के 5 हेवीवेट नेताओं का एक साथ नवीन सरकार पर हमला, कहा- BJD सरकार के 25 साल को लेकर कह दी ये बात

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने आज पार्टी के चार अन्‍य हेवीवेट नेताओं के साथ भुवनेश्‍वर में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि नवीन पटनायक के 25 वर्ष के शासन में ओडिशा आज बहुत पीछे चला गया है जबकि इस समयावधि में तो पूरा एक युग बदल जाता है।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 13 May 2024 02:38 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 02:38 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार धर्मेंद्र प्रधान

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में एक तरफ जहां पहले चरण का चुनाव चल रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा के एक दो नहीं बल्कि पांच हेवीवेट नेता एक साथ पत्रकार सम्मेलन किए और नवीन पटनायक एवं फाइव टी तथा नवीन ओडिशा अध्यक्ष वीके.पांडियन पर सीधा हमला बोला।

धर्मेंद्र प्रधान का नवीन पटनायक पर निशाना

पत्रकार सम्मेलन करने वाले पांच नेताओं में केन्द्री मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, पूर्व केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी, भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षडंगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल शामिल थे।

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि नवीन पटनायक के 25 वर्ष के शासन में ओडिशा आज बहुत पीछे चला गया है। 25 वर्ष में एक युग एवं एक पीढ़ी में बदलाव हो जाता है, इस 25 वर्ष में ओडिशा को जिस जगह होना चाहिए, वहां नहीं पहुंच पाया। कम संसधान वाले राज्य ओडिशा से काफी आगे निकल गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने जनता से की भाजपा को मौका देने की अपील

कांग्रेस को दशकों तक यहां की जनता ने मौका दिया, बीजद को 25 वर्ष दिया, अब भाजपा को मौका दें, हम ओडिशा को एक नंबर राज्य बनाकर दिखाएंगे। प्रधानमंत्री का यह आह्वान बीजद को हजम नहीं हो रहा है। इसलिए वे अब प्रधानमंत्री को टारगेट कर रहे हैं।

प्रधान ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यहां लोगों को आज भी पीने का शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा है और दूषित पानी पीने से लोगों को हैजा हो रहा है।

ओडिशा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। यहां के नागरिक सुरक्षित नहीं हैं। एक तिहाई लोग यहां राज्य के बाहर काम करने जाने को मजबूर हैं। खासकर लोग गुजरात जाते हैं। इसमें भी विशेषकर मुख्यमंत्री जिस हिंजिली विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं, वहां से अधिकाधिक संख्या में लोग गुजरात जाते हैं।

शिशु मृत्‍यु दर में देश में दूसरे स्‍थान पर ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में शिशु मृत्युदर प्रति एक हजार में 36 प्रतिशत है जो कि देश में दूसरे स्थान पर है।आज जो लोग गुजरात के साथ प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि गुजरात में शिशु मृत्यु दर प्रति एक हजार में 23 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति चिकित्सा खर्च 2014 रुपया है, गुजरात में यह 1861 रुपया एवं ओडिशा में 1449 रुपया है।राज्य में 50 प्रतिशत बच्चे मैट्रिक की परीक्षा नहीं देते हैं। गुजरात में यह 28 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 20 प्रतिशत है।

मुझे बीजद ने बाहरी सांसद कहा: धर्मेंद्र प्रधान

पत्रकार सम्मेलन में प्रधान ने कहा कि बीजद ने मुझे अति निचले स्तर पर जाकर वर्णन किया है। इससे मुझे को तकलीफ नहीं हुई है। मैं बाहर राज्य से दो बार राज्यसभा गया। ओडिशा के बेटे को इस तरह का अवसर देकर मेरी पार्टी ने क्या गलत काम किया है।

मुझे बाहरी सांसद कहते हैं। मुझे डाक चपरासी एवं राजमिस्त्री कहते हैं। ओडिशा के निर्माण के लिए मैं राजमिस्त्री बनने को तैयार हूं। ओडिशा का आदमी ही इस बार मुख्यमंत्री बनेगा। आउटसोर्स लोग ओडिशा के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। यह ओड़िया जाति कभी भी सिर नहीं झुकाया है और आगे भी नहीं झुकाएगी।

ओडिशा को नंबर वन बनाने का पीएम मोदी का लक्ष्‍य

प्रधान ने कहा कि राज्य में अभूतपूर्व बदलाव होने जा रहा है। ओडिशा को नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है। इस बार भाजपा को अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री ने निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने इसे देश का नंबर वन राज्य बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Odisha Election 2024 : दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में EVM मशीनों में गड़बड़ी, आला अधिकारी भी घंटों करते रहे इंतजार

Odisha Election News: राउरकेला में फिर मचेगा सियासी घमासान, इस तारीख को अमित शाह और CM पटनायक करेंगे चुनावी सभा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.