Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी गुंडिचा मंदिर का दर्शन इस साल करना हुआ नामुमकिन, भक्तों को 2024 के रथ यात्रा तक करना होगा इंतजार

    Odisha News श्री जगन्नाथ पुरी का श्री गुंडिचा मंदिर लंबे समय से भक्तों के लिए बंद है। इसे लेकर हुई बैठक के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने गुरुवार को जानकारी दी कि आने वाली 2024 के रथयात्रा से भक्त श्री गुंडिचा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इससे भक्‍तों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 10 Nov 2023 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    फ़ोटो:- श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन दास।

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। श्री जगन्नाथ पुरी के श्री गुंडिचा मंदिर के लंबे समय तक भक्तों के लिए बंद रहने के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक के बाद जानकारी दिया कि आने वाली 2024 के रथयात्रा से भक्त श्री गुंडिचा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से मंदिर को किया गया है बंद

    दास ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि जैसा कि श्रीमंदिर का काम पूरा होने के करीब है, हम श्री गुंडिचा मंदिर के विकास का काम शुरू करने जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मंदिर की रसोई जर्जर अवस्था में है जिससे सेवादारों को काफी परेशानी हो रही थी इसलिए इसे विकसित किया जाएगा।

    जिस स्थान पर सब्जियां काटी जाती हैं और इसी तरह की अन्य गतिविधियां की जाती हैं, उस स्थान को विकसित करने के साथ लोगों के प्रसाद ग्रहण करने वाले स्थान का भी विकास किया जाएगा।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    सब कुछ बनाने में अभी और लग जाएगा वक्‍त

    इसी के साथ जिस रास्ते पर देवताओं को पहांडी में ले जाया जाता है, उसे भी विकसित किया जाना है।उन्होंने कहा कि पार्क के विकास के अलावा, पार्क में एक हॉल का निर्माण किया जा रहा है जहां साल भर धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। चूंकि इतनी सारी परियोजनाएं एक साथ शुरू की गई हैं, इसलिए उन्हें पूरा होने में पांच से छह महीने लगेंगे। इसे 'श्री गुंडिचा मंदिर का नवकलेबार' कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: ब्रांडेड घी खरीदकर इसे शुद्ध देसी घी समझने वाले हो जाएं सावधान! ओडिशा में नकली घी के कारोबार का हुआ भंडाफोड़

    यह भी पढ़ें: विशाल मेगा मार्ट को तगड़ा झटका, एक्सपायरी डेट का नुडल्स बेचने पर 11 लाख रुपये का लगा जुर्माना