Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी में शुरू हुई BJP की 2 दिवसीय कार्यशाला, जेपी नड्डा ने मंत्री, सांसद और विधायकों को दिए 14 गुरुमंत्र

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:35 PM (IST)

    पुरी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला में जेपी नड्डा ने ओडिशा के नेताओं को 14 गुरुमंत्र दिए। उन्होंने विनम्रता अनुशासन और जमीनी स्तर पर जुड़ाव पर जोर दिया। नड्डा ने गुटबाजी त्यागने और जनता की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर बल दिया साथ ही सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया।

    Hero Image
    पुरी में शुरू हुई भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को जगन्नाथ धाम पुरी में शुरू हुई है, जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने महाप्रभु जगन्नाथ जी की प्रतिमूर्ति के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा ने दिए 14 गुरुमंत्र

    नड्डा ने कार्यशाला में पार्टी सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को विनम्रता, अनुशासन और जमीनी स्तर पर जुड़ाव पर जोर देते हुए एक दो नहीं बल्कि 14 गुरुमंत्र दिए।

    इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाति परिड़ा, संगठन के महासचिव मानस मोहंती, राज्य प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर और सह प्रभारी लता उसेंडी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे।

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी के विधायक, सांसद, सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट एवं सख्त संदेश देते हुए कहा कि इस बात पर आप गर्व ना करें कि आप एक विधायक, सांसद या मंत्री हैं।

    व्यक्तित्व का करें विकास

    गुटबाजी और चाटुकारिता को त्यागकर अपने व्यक्तित्व का विकास करें। गांवों में जाएं, लोगों से मिलें, आंगनबाड़ी कर्मियों से मिले, अस्पताल जाएं और वहां कम से कम आधा घंटा बैठें, यह समझने का प्रयास करें कि जनता क्या अनुभव कर रही है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को धरातल पर देखें।

    इतना ही नहीं नड्डा ने कहा कि अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाकर किस प्रकार से लोगों का काम होगा, इस दिशा में प्रयास करें।

    जगन्नाथ धाम पुरी में दो दिन के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों और सांसदों को ऐसे चौदह गुरूमंत्र देते हुए कहा कि पार्टी का संगठन कैसे मजबूत होगा, इस दिशा में काम करें।

    सरकार और संगठन के बीच समन्वय जरूरी

    नड्डा ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि व्यवस्था के साथ सहयोग करके काम कैसे किया जाता है। सरकार और संगठन के बीच समन्वय जरूरी है। एक घंटे से अधिक समय तक चले अपने सत्र में, भाजपा प्रमुख ने सरकारी मशीनरी और पार्टी संरचना के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए एक विस्तृत रोडमैप दिया।

    उन्होंने नेताओं से औपचारिक राजनीति से आगे बढ़ने और वास्तविक फील्डवर्क में समय लगाने का आग्रह किया। राज्य और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं के बारे में खुद जागरूक रहें और लोगों को जागरूक करें। अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करें और देखें कि उन योजनाओं को कितने प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।

    मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी नारायण मंदिर में दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन जेपी नड्डा ने संगठन एवं सरकार के बीच उत्तम समन्वय के साथ राज्य के लोगों की सेवा करने का आह्वान किया है। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इस संबंध में नेताओं को जागरूक किया।

    दूसरी बार आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर

    गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद दूसरी बार यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इसमें भाजपा के सभी 20 लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सदस्य, 78 विधायक के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी भाग लिए हैं।

    इसके अलावा भाजपा के राज्य अध्यक्ष, महासचिव एवं तमाम पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। नड्डा के संबोधन को एक प्रेरक संदेश और पार्टी नेताओं के लिए एक सूक्ष्म चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि वे न केवल चुनावों के दौरान, बल्कि अपने पूरे कार्यकाल में भी जमीनी, सक्रिय और जवाबदेह बने रहें।

    यह भी पढ़ें-

    ओडिशा में जेपी नड्डा ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा

    Odisha News: वक्फ बिल पर बीजद में घमासान, एक बार फिर वीके पांडियन की ढाल बने नवीन पटनायक

    comedy show banner