Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balasore Student Death Case: ओडिशा में BJD कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    Odisha student death case ओडिशा में बालेश्वर के एफएम कॉलेज की छात्रा के सुसाइड केस को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया। बीजद ने लोक सेवा भवन के घेराव का प्रयास भी किया। बीजद ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता और न्यायिक जांच की मांग की है। उधर बालेश्वर में भी 8 घंटे का बंद है।

    Hero Image
    बैरिकेड तोड़कर लोकसेवा भवन की तरफ बढ़ते बीजद नेता। (एएनआई)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Balasore Student Death: जिंदगी एवं मौत से कड़े संघर्ष के बाद दुनिया को अलविदा कह देने वाली बालेश्वर एफएम कॉलेज की मृतक छात्रा को न्याय देने की मांग को लेकर बुधवार को बीजू जनता दल की तरफ से राजधानी भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही लोक सेवा भवन (ओडिशा विधानसभा) का घेराव किया गया। वहीं, बालेश्वर में 8 घंटे का बंद पालन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्र हुआ प्रदर्शन

    पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल। 

    बैरिकेड तोड़कर लोकसेवा भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे बीजद नेता एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है। बीजद कार्यकर्ताओं पर पहले पानी की बौछार किया गया इसके बाद आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान कई बीजद नेता कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी सूचना मिली है।

    पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा

    प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती पुलिस।

    राजधानी भुवनेश्वर में बीजद के प्रदर्शन को देखते हुए लोकसेवा भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बीजद ने कहा है कि पार्टी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक कि पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा नहीं की जाती एवं घटना की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं की जाती।

    प्रदर्शनकारियों को संभालती पुलिस। 

    वहीं, बीजद के प्रदर्शन को देखते हुए लोकसेवा भवन के सामने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है। बीजद का प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    वहीं, बीजद के प्रदर्शन को देखते हुए लोकसेवा भवन के सामने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह खुद लोकसेवा भवन की सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे।

    बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ रहे कार्यकर्ता।

    वहीं, लोकसेवा भवन में प्रवेश करने के दौरान पुलिस एवं बीजद नेता व कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की की स्थिति बन गई। पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

    'आत्महत्या नहीं हत्या की गई'

    बीजद ने कहा है कि सौम्यश्री ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है। मानसिक उत्पीड़न से प्रताड़ित होकर उसने सभी को पत्र लिखा, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार यदि मांग पर ध्यान नहीं देती हम पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    हम मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मां कर रहे हैं। विभिन्न प्लाकार्ड लेकर भाजपा सरकार हाय-हाय के नारे लगाते रहे। बीजद ने कहा कि हमें पहले दिन सड़क पर उतरना चाहिए था। सौम्यश्री की एक बार नहीं तीन-तीन बार हत्या की गई है।

    बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज की सौम्यश्री बीसी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थागत विश्वासघात से कम नहीं है और एक पूर्वनियोजित अन्याय है। कई स्थानों पर युवाओं और बीजद की छात्र इकाई की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।

    बीजद छात्र संगठन सड़क पर टायर जलाकर और तख्तियां दिखाकर विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसे भारत के इतिहास में एक काला दिन है।

    यह भी पढ़ें- 

    सौम्या श्री आत्मदाह मामला: बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे का बालेश्वर बंद, सरकार को घेरने की तैयारी

    comedy show banner