Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौम्या श्री आत्मदाह मामला: बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे का बालेश्वर बंद, सरकार को घेरने की तैयारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    बालेश्वर के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की छात्रा सौम्या श्री के आत्मदाह के बाद मौत मामले में बीजू जनता दल कांग्रेस और वामपंथी दल सरकार पर दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि न्याय न मिलने के कारण सौम्या ने आत्मदाह कर लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके विरोध में बालेश्वर जिला बीजू जनता दल ने 8 घंटे के बालेश्वर बंद का आह्वान किया है।

    Hero Image
    बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे का बालेश्वर बंद। (जागरण)

    लावा पांडे, बालेश्वर। पूरे देश को झकझोर देने वाली फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की घटना के विरुद्ध आज बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे के लिए बालेश्वर बंद का आयोजन किया गया।

    सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इस बंद का आयोजन किया गया था। दुकान, बाजार, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, ट्रक, बस अन्य गाड़ियां पूरी तरह से बंद रही।

    विभिन्न चौराहा पर बीजू जनता दल से जुड़े छात्र युवा, महिला और नेताओं ने टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

    बालेश्वर के भूतपूर्व सांसद रवींद्र कुमार जैना, छात्र बीजू जनता दल के अध्यक्ष सीमोन दास महापात्र, गिरीश दत्त, इंतखाब अली खान, नगर पालिका की अध्यक्षा सविता साहू, मानस दास पटनायक, असित दास, रंजीता महापात्र, सूर्यकांत कर, आश्रिता तराई, इतिश्री सभी ने बढ़ चढ़कर शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल रैली तथा पदयात्रा कर यह नेता और कार्यकर्ता एफ एम कॉलेज की पीड़िता छात्रा के द्वारा आत्मदाह की घटना का जिक्र भी कर रहे थे तथा राज्य की भाजपा सरकार, मोहन माझी सरकार के विरुद्ध नारे भी लगा रहे थे।

    इन नेताओं की मांग है कि उक्त घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए जिससे कि आने वाले दिनों में अध्यापक और शिष्या के बीच का जो पवित्र बंधन है, वह कभी भी शर्मसार न हो तथा आने वाले दिनों में और किसी भी छात्रा को न्याय के लिए आत्मआहुति न देना पड़े।

    जागरण से बाते करते हुए बीजू जनता दल के युवा नेता मानस दास पटनायक ने कहा कि फकीर मोहन महाविद्यालय में घटी घटना तथा उक्त छात्रा के द्वारा न्याय न मिलने के कारण आत्म आहुति दिया जाना कई सवालों को खड़ा करता है।

    उन्होंने कहा कि उक्त घटना की न्यायिक जांच कराई जाए तथा जिन लोगों से उक्त छात्रा ने न्याय की गुहार की थी, उन सभी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई किया जाना चाहिए।

    आज का बंद 8 घंटे का था जो कि पूरी तरह से सफल रहा। दुकान बाजार सड़कें सब पूरी तरह से बंद रहे और सन्नाटा पसरा रहा।

    कल यानी कि 17 जुलाई को कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी वालों की ओर से 12 घंटा के लिए ओडिशा बंद का आयोजन किया गया है। आज के इस बंद के कार्यक्रम में बीजू जनता दल से जुड़े एक ही गुट के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर दिखे जबकि दूसरे गुट के नेता और कार्यकर्ता नदारद रहे। आज बीजू जनता दल दो गुटों में बंटा नजर आया।