Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद चंद्रशेखर पर ओडिशा में जानलेवा हमला, ABVP पर लगा आरोप; एक्स पर लिखा- मैं डरूंगा नहीं...

    ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने हमले का आरोप बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी पर लगाया है। सांसद ने कहा कि यह हमला सिर्फ उन पर नहीं बल्कि लोकतंत्र संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की है कि इस हमले के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    सांसद चंद्रशेखर पर ओडिशा में जानलेवा हमला, ABVP पर लगा आरोप

    डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जानलेवा हमला हुआ। हमले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने हमले का आरोप बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी (ABVP) पर लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मेरे जनसभा कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने संगठित तरीके से जानलेवा हमला किया।

    'दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया'

    लगभग 250 के झुंड में आए इन असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया, हिंसा फैलाई, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

    उन्होंने आगे लिखा, यह हमला सिर्फ मुझ पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है।

    'हम डरने वाले नहीं है, हम झुकने वाले नहीं हैं...'

    सांसद ने लिखा कि यह घटना साफ दर्शाती है कि संघ परिवार के संगठनों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है। यह वही ताकतें हैं जो बहुजन आंदोलन, दलित-पिछड़े समाज और संवैधानिक अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज को हिंसा और गुंडागर्दी से दबाने की कोशिश करती हैं, लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं - हम डरने वाले नहीं हैं, हम झुकने वाले नहीं हैं!

    मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी ओडिशा से मांग करता हूं कि इस हमले के सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई हो।

    उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का है, और यह किसी भी कीमत पर जारी रहेगा। जो सोचते हैं कि हम पर हमले कर हमारी आवाज दबा देंगे, वे यह जान लें- हमारे कदम रुके नहीं हैं, रुकेंगे नहीं!

    ये भी पढ़ें- AMU में सांसद चंद्रशेखर के कार्यक्रम में हंगामा: छात्रों को मिलने से रोका, समर्थकों के साथ हुई धक्का-मुक्की

    ये भी पढ़ें- मथुरा में चंद्रशेखर के काफिले पर बाइक सवारों ने किया पथराव, दो घायल; समर्थकों का हंगामा