Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो गिरफ्तार, शराब के नशे में किया था ये कांड

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 03:00 AM (IST)

    Vande Bharat Train ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया है कि दोनों ने रविवार को ओडिशा में भुवनेश्वर-संबलपुर लाइन के ढेंकानाल-अनुगुल खंड में मेरामंडली और बुढ़ापंक स्टेशनों के बीच कथित तौर पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव किया था।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    जागरण संवाददाता, अनुगुल। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया है कि दोनों ने रविवार को ओडिशा में भुवनेश्वर-संबलपुर लाइन के ढेंकानाल-अनुगुल खंड में मेरामंडली और बुढ़ापंक स्टेशनों के बीच कथित तौर पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस हमले में एक एक्जीक्यूटिव क्लास कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हमले के पीछे के लोगों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की। ईस्ट कोस्ट रेलवे  ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान आरपीएफ ने उस स्थान से दो लोगों को हिरासत में लिया जहां पत्थर फेंकने की घटना हुई थी। 

    रेलवे ट्रैक के किनारे ऐसी सुनसान जगह पर आने के उनके उद्देश्य के बारे में उनसे पूछताछ करने पर, उन्होंने स्वीकार किया कि वे उस जगह पर आए थे और शराब पीने के बाद मनोरंजन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया था, और अपना अपराध कबूल कर लिया। इसमें कहा गया है कि उनके कबूलनामे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

    www.jagran.com/bihar/vaishali-vaishali-crime-after-entering-the-house-a-couple-and-their-son-were-injured-with-a-sword-the-attackers-were-also-accused-of-teasing-the-woman-23591932.html