Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: पुराने कटे-फटे नोटों को बदलना होगा और भी आसान, RBI ओडिशा ने शुरू की ये नई पहल

    भारतीय रिजर्व बैंक अगले दो से तीन महीनों में ओडिशा के सभी 314 ब्लॉकों में सिक्के गंदे और कटे-फटे नोटों को बदलने का अभियान शुरू करेगा केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सारदा प्रसन्ना मोहंती ने बुधवार को इसकी जानकारी साझा की। मोहंती ने लोगों से कुछ सिक्कों की अप्रभावीता के बारे में प्रसारित किसी भी गलत जानकारी पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 30 Nov 2023 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    आरबीआई ओडिशा में सिक्का, नोट विनिमय अभियान जल्द करेगा शुरू

    संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले दो से तीन महीनों में ओडिशा के सभी 314 ब्लॉकों में सिक्के, गंदे और कटे-फटे नोटों को बदलने का अभियान शुरू करेगा, केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय निदेशक सारदा प्रसन्ना मोहंती ने बुधवार को इसकी जानकारी साझा की। मोहंती ने लोगों से कुछ सिक्कों की अप्रभावीता के बारे में प्रसारित किसी भी गलत जानकारी पर ध्यान न देने का आग्रह किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुष्टि की कि 50 पैसे से लेकर 20 रुपये तक के विभिन्न मूल्यवर्ग के सिक्के वैध मुद्रा के रूप में मान्यता प्राप्त हैं और इन्हें बिना किसी समस्या के बदला जा सकता है। मोहंती ने कहा कि लोग अपने सिक्के बैंकों में जमा कर सकते हैं और बैंक उन्हें स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकते।

    ग्राहक कर सकते है आरबीआई में शिकायत

    अगर कोई बैंक सिक्के लेने से इनकार करता है तो ग्राहक आरबीआई के लोकपाल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिक्के लेने से इनकार करने वाले बैंकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह निर्णय तब लिया गया जब राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग क्षतिग्रस्त और घिसे-पिटे नोटों और सिक्कों के साथ 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए प्रतिदिन आरबीआई की भुवनेश्वर शाखा में पंहुचने लगे थे। 

    www.jagran.com/business/biz-rbi-releases-study-paper-on-cash-vs-digital-payment-transactions-in-india-23591872.html