Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Angul Accident: ओडिशा में घने कोहरे का कहर, NH-16 पर खड़े ट्रक में घुसी कार; दो युवकों की मौत, पांच घायल

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 09:09 AM (IST)

    कार सवार सात लोग जाजपुर जिले में घाटगांव स्थित तारिणी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे जिस दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

    Hero Image
    ओडिशा में घने कोहरे का कहर, NH-16 पर खड़े ट्रक में घुसी कार; दो युवकों की मौत, पांच घायल

    अनुगुल, जागरण संवाददाता। ओडिशा के अनुगुल में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार सात लोग जाजपुर जिले में घाटगांव स्थित तारिणी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, जिस दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा कुआखिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौराहे के पास जाजपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर शनिवार तड़के हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, एरसामा क्षेत्र से सात युवक रात में घाटगांव तारिणी मंदिर के लिए निकले थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलने पर धर्मशाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी का कार से निकाला। ट्रक से टकराने के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वजीत मैती (उम्र 27) और पर्वत पंडा (उम्र 30) के रूप में हुई है। दोनों एरसामा के रहने वाले थे। 

    मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सभी घायल और मृतकों को धर्मशाला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद घायल पांच लोगों को कटक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। कुआखिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हादसा घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के कारण हुई थी।

    कटक के सिंहनाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में मची भगदड़, दो की मौत, 30 से अधिक घायल, CM ने जताया दुख

    Odisha Weather: 17 जनवरी के बाद बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट; कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक