कुमार विश्वास को 'शहीद' करने की तैयारी में AAP, छिन सकता है राजस्थान का प्रभार
दिल्ली संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सार्वजनिक रूप से भी विश्वास पर हमला बोल चुके हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी (AAP) नीतियों से नाराज होकर अपने को शहीद बता चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास लगातार खुल कर पार्टी नेतृत्व पर हमलावर हैं। इस पर पार्टी में अब विश्वास के खिलाफ कार्रवाई के लिए माहौल बन रहा है। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। उनसे राजस्थान का प्रभार छिन सकता है।
कुमार विश्वास ने राजस्थान में नीतियां तय करने से लेकर अन्य कार्यों के लिए पार्टी नेतृत्व से दूरी बना रखी है। इसे लेकर पार्टी के अन्य नेता उन पर किसी न किसी तरह तंज भी कसते रहे हैं।
पार्टी नेतृत्व राजस्थान को लेकर उनकी कार्यप्रणाली से नाराज है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अधिकतर नेता विश्वास के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात पर सहमत हैं।
यह भी पढ़ेंः जानिए, दिल्ली की सियासी महासंग्राम में कौन है बाहुबली और कटप्पा
दिल्ली संयोजक गोपाल राय सार्वजनिक रूप से भी विश्वास पर हमला बोल चुके हैं। एेसे में माना जा रहा है कि विश्वास से राजस्थान का प्रभार छिन सकता है।
बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने 3 दिसंबर को ही अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था।
आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता संजय सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेट एनडी गुप्ता और बिजनेसमैन सुशील गुप्ता को राज्यसभा का टिकट दिया है। इन तीनों का राज्यसभा के लिए चुना जाना लगभग तय है।
इसी दिन यानी 3 दिसंबर को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक हुई थी।
इस बैठक में आशुतोष के साथ कुमार विश्वास को भी नहीं बुलाया गया था। बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन तीन नामों की घोषणा की थी।
आम आदमी पार्टी की इस घोषणा के साथ ही पार्टी के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास राज्यसभा की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
पिछले एक महीने से कुमार विश्वास के समर्थक सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। उन्होंने आप दफ्तर पर धरना भी दिया था, लेकिन आप आलाकमान इसके आगे नहीं झुका।
दरअसल कई महीनों से कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी की स्थिति है। ऐसे में यहां पर 13 मिनट के उस वीडियो का जिक्र करना जरूरी है जिसे कुमार विश्वास ने पिछले साल अप्रैल के महीने में यू ट्यूब पर डाला था।
इस वीडियो में कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय मुद्दों पर केन्द्र सरकार की खिंचाई की थी इसके अलावा करप्शन के मुद्दे पर उन्होंने केजरीवाल सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया था।
यह मामला इतना गंभीर था कि तब इस वीडियो जारी और फिर तेजी से वायरल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी।
इस अहम बैठक में अरविंद केजरीवाल करीबी आलोक अग्रवाल ने मांग की थी कि इस वीडियो के जरिये केजरीवाल सरकार पर हमला बोलने के लिए कुमार विश्वास को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।
जानें कुमार विश्वास ने क्या कहा था इस वीडियो में
अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति का पर्व लेकर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और उसके बाद आप ही के लोग भ्रष्टाचार के घेरे में होंगे, और आप मौन हो जाएंगे, उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे, तो लोग आपसे सवाल पूछेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।