मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद तेज, BJP और NPP विधायकों ने राज्यपाल के सामने पेश किया दावा- कहा- 'हमारे पास 44 विधायकों का समर्थन'
मणिपुर में फिर से सरकार बनाने के लिए एनडीए के विधायक कवायद शुरू कर चुके हैं। इस बीच भाजपा और एनडीए में शामिल पार्टी के विधायकों ने इंफाल में राज्यभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की है। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले विधायकों में भाजपा के 8 एनपीपी के 1 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। मणिपुर में एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है और इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर राज्यभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है।
भाजपा नीत एनडीए के 10 विधायक सरकार बनाने का दावा लेकर इंफाल में राज्यभवन पहुंचे हैं और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है। इन 10 विधायकों में भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
#WATCH | Manipur: 10 MLAs, including 8 BJP, 1 NPP, and 1 Independent MLA met Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla at the Raj Bhavan in Imphal, to stake claim to form a government in the state. pic.twitter.com/BMM82tdy50
— ANI (@ANI) May 28, 2025
अमित शाह को लिखा था पत्र
इससे पहले 21 विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए 'लोकप्रिय सरकार' बनाने का आग्रह किया था। पत्र पर भाजपा के 13, एनपीपी के 3 और दो निर्दलीय सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।
कितने विधायकों के समर्थन का किया दावा?
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले विधायकों ने 44 विधायकों के समर्थन की बात कही है। बता दें, मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहमत का आंकड़ा 31 है।
राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर 44 विधायक मणिपुर में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत ने कहा कि हमने राज्यपाल को एक पेपर दिया है, जिस पर 22 विधायकों ने साइन किए हैं। मणिपुर में सभी एनडीए विधायक सरकार बनाना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।